RSMSSB Assistant Radiographer Recruitment: राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Rajasthan Medical and Health Department) ने असिस्टेंट रेडियोग्राफर (Assistant Radiographer) के 1015 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. असिस्टेंट रेडियोग्राफर के पद पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajswasthya.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 29 जनवरी 2023 है. 


शैक्षणिक योग्यता


असिस्टेंट रेडियोग्राफर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को साइंस, बायोलॉजी, मैथ या समकक्ष विषय में 12वीं पास होना चाहिए. इसके साथ अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियोग्राफी में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.


असिस्टेंट  रेडियोग्राफर के लिए ये है आयु सीमा आवेदन शुल्क


राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जरिये जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. 


आवेदन शुल्क



  • इस पद पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर कैटेगरी के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये आवेदन शुल्क के रुप में देने होंगे. 

  • वहीं विधवा महिला के साथ राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति और सभी वर्ग के ऐसे उम्मीदवार जिनकी पारिवारिक सालाना आय आय 2 लाख 50 हजार से कम है को 250 रुपये आवेदन शुल्क के रुप में जमा करना होगा.


ऐसे करें आवेदन



  • राजस्थान रेडियोग्राफर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://rajswasthya.nic.in/ पर जाएं.

  • राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक और भरें.

  • आवेदन के लिए मांगे डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.

  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • आवेदन फॉर्म सबमिट करें. आगे की जरूरत के लिए आवेदन कंफर्मेशन का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: गौतम अडानी ने राजस्थान में किया 65 हजार करोड़ का निवेश, बताई भारी इंवेस्टमेंट के पीछे की वजह