RSMSSB VDO Recruitment 2021-22, Number of Seats Increased: राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यहां सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) ने वीडीओ (VDO) पद पर भर्ती के लिए सीटों की संख्या बढ़ा दी है. अब ग्रामीण विकास अधिकारी (Village Development Officer) के कुल 5396 पदों पर भर्ती होगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (RSMSSB VDO Recruitment 2022) के माध्यम से पहले 3896 पदों पर भर्ती होनी थी, जिसमें अब 1500 पद और जोड़ दिए गए हैं इसके बाद कुल पदों की संख्या 5396 हो गई है. इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in


जल्द जारी होंगे परिणाम –


यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि आरएसएमएसएसबी ग्रामीण विकास अधिकारी (RSMSSB VDO Exam 2022) परीक्षा का परिणाम भी जल्द ही जारी किया जाएगा. इसके बाद परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे.


इस तारीख को जारी हुई थी आंसर-की –


बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ग्रामीण विकाm अधिकारी परीक्षा की आंसर-की भी 31 जनवरी 2022 को जारी की गई थी. इस पर 04 फरवरी तक ऑब्जेक्शन मांगे गए थे. ये सभी प्री परीक्षा की जानकारी थी. अब प्री परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा देनी होगी.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुख्य परीक्षा का आयोजन मई 2022 में किसी दिन किया जाएगा. इस बारे में आधिकारिक जानकारी भी कुछ समय में प्रकाशित की जाएगी. वैकेंसी बढ़ने का नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. इन पदों से संबंधित कोई भी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.