RPSC Senior Teacher Recruitment GK Paper Leak: राजस्थान में सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद बवाल जारी है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने पेपर लीक मामले की सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग की है. राजस्थान (Rajasthan) में पेपर लीक होने का सिलसिला जारी है.


3 साल में 9वीं बार प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. पेपर लीक होने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है. परीक्षा रद्द होने के बाद राज्य भर में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है. राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने अन्य सभी आउट हुए पेपर की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की.


'पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच की मांग'


शनिवार को सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया. उदयपुर में पुलिस ने एक बस से छात्रों को पेपर सॉल्व करते पुलिस ने पकड़ा था. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि आखिर कब तक युवाओं हितों पर कुठाराघात होता रहेगा? उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर मांग की कि राजस्थान सरकार जल्द से जल्द आज आउट हुए सेकंड ग्रेड अध्यापक परीक्षा का पेपर सहित रीट (REET) और अन्य सभी भर्ती प्रकरणों की जांच सीबीआई से करवाए. 






मंत्री बुलाकी दास कल्ला की भी हो रही फजीहत


पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला (BD Kalla) की भी फजीहत हो रही है. वायरल वीडियो में शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित परीक्षा लीक करने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पेपर लीक की घटना शिक्ष मंत्री बुलाकी दास कल्ला के दावों का वीडियो आने के कुछ ही देर बाद उजागर हुई.


Rajasthan News: RPSC ने सीनीयर टीचर एग्जाम की नई तारीख का किया ऐलान, अब इस दिन होगी परीक्षा