Professor Competitive Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने संस्कृत शिक्षा विभाग में होने वाली प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा (Professor Competitive Exam) 2022 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, 15 नवंबर से अजमेर, जयपुर और जोधपुर जिला मुख्यालय पर ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.


RPSC सचिव एचएल अटल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक-
15 नवंबर की सुबह 9.00 बजे से 10.30 बजे तक सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और सामान्य अध्ययन (General Studies) का एग्जाम होगा. इसी दिन दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक हिन्दी की परीक्षा आयोजित की गई है. 
16 नवंबर को सुबह 9.00 से 12.00 बजे तक अंग्रेजी और दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक सामान्य व्याकरण (General Grammar) की परीक्षाएं होंगी. 
17 नवंबर की सुबह 9.00 से 12.00 बजे तक साहित्य (Literature) और दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक व्याकरण (Grammar) का एग्जाम होगा. 


यह भी पढ़ें: Udaipur News: 5जी एक्टिवेशन के नाम पर धोखाधड़ी, लिंक पर क्लिक करने से पहले जानें लें एक्सपर्ट की राय


ग्रुप सी की परीक्षा आयोजित
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रोफेसर कंपटीटिव एग्जाम-2022 के तहत सोमवार को ग्रुप-सी की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज तथा राजनीति विज्ञान (Political Science) की परीक्षा का आयोजन किया. सुबह हुई जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज परीक्षा में 216405 रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से 135883 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. दोपहर में पॉलिटिकल साइंस एग्जाम में 96558 कैंडिडेट्स में से 61479 ने एग्जाम दिया. 


यानी जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज में 62.79 प्रतिशत और राजनीति विज्ञान विषय में 63.67 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. तय कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार को सुबह 9.00 से 12.00 बजे तक इतिहास (History) और दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक रसायनिक विज्ञान (Chemistry) का एग्जाम होगा.


ग्रुप डी-ई के का एडमिट कार्ड जारी
एचएल अटल ने बताया कि ग्रुप-डी और ई के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर एग्जाम सेंटर्स की जानकारी ले लें. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करने के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख एंटर करें. इसके बाद अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, एसएसओ आईडी के सिटीजन ऐप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर दिए गए लिंक को सिलेक्ट कर भी एडमिट कार्ड पा सकते हैं. 


कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी
अभ्यर्थियों को हर प्रश्न-पत्र के लिए अलग-अलग एडमिट कार्ड लेकर सेंटर पर पहुंचना होगा. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी गईं कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करेंगे और फेस मास्क के साथ ही सेंटर पर आएंगे.