Rajasthan News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार को राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन शाहर 6 दिवसीय दौरे पर राज्य पहुंचे. आरएसएस प्रमुख ट्रेन से नई दिल्ली से हिंडौन पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर आरएसएस के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. क्षेत्र संघचालक रमेश अग्रवाल के आरएसएस स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण शिविर में सात जून को उदयपुर में 40 साल से एक और शिविर लगाएंगे. वहीं मोहन भागवत 8 और 9 जून को उदयपुर मे जाएंगे. 


कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
संघ प्रमुख मोहन भागवत के करौली हिंडौन पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही उनकी सुरक्षा में भी इंतजाम काफी कड़े रहे. जेड प्लस सुक्षा होने के कारण रेलवे स्टेशन पर उनके साथ एनएसजी कमांडो मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस प्रशासन भी उनके साथ तैनात रहे. भागवत अपने सात दिवसीय दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.


सात जून तक प्रशिक्षण शिविर में रहेगें 


क्षेत्र संघचालक डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मोहन भागवत आदर्श विद्या मंदिर पहुंचे. यहां मोहन भागवत 40 साल से कम आयु वाले आरएसएस के स्वयंसेवकों को विभिन्न क्षेत्रों के बारे में बताएंगे. भागवत सात जून तक इन प्रक्षिण शिविरों मे मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत आदर्श विद्या मंदिर के परिसर मे ही रहेंगे.


संघ शिक्षा का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं से करेंगे मुलाकात 


मोहन भागवत प्रदेश भर मे चल रहे प्ररशिक्षण शिक्षा ले रहे 253 प्रशिक्षओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही जिनकी उम्र 40 साल से अधिक है उनके लिए अन्य शिविर चालाये जायेंगे, जिसके लिए भागवत 8 और 9 जून को उदयपुर मे जाएंगे. भागवत के इस दौरे को लेकर स्वंयसेवकों और खंड बार समूह तय किये गये है जो उनके इस पूरे दौरे की देख रेख करेंगे. 


ये भी पढ़ें: ED Raid in Rajasthan: पेपर लीक केस में ईडी की छापेमारी, फरार आरोपी सुरेश ढाका के पिता ने खुद को अलमारी में किया बंद