Rajasthan News: आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ (RTDC Chairman Dharmendra Rathore) आज पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels) में विदेशी मेहमानों के साथ जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे. उन्होंने कायलाना झील (Kaylana Lake) में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे इंतजाम को देखा. आरटीडीसी चेयरमैन ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि राजस्थान एक मॉडल स्टेट बनता जा रहा है. देश ही नहीं विदेशों में भी राजस्थान के मॉडल की चर्चा की जा रही है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत 10 लाख रुपए का बीमा पूरी दुनिया में कहीं नहीं है.
रिपीट होगी कांग्रेस की सरकार-धर्मेंद्र राठौड़
धर्मेंद्र राठौड़ ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में 2023 में हम फिर से सरकार बनाएंगे. 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बनेगी. पर्यटन सेक्टर को बढ़ाने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की भूमिका अहम है. उन्होंने 1000 करोड़ रुपए बजट की घोषणा की है. आरटीडीसी अब प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए नवाचार कर रही है.
पिछले कई वर्षों से आरटीडीसी के कर्मचारियों को वेतन और सेवानिवृत्ति का लाभ नहीं मिल रहा था. हमारी सरकार ने आरटीडीसी कर्मचारियों को राहत दी. धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि गहलोत सरकार टूरिज्म को बढ़ाने के लिए हर संभव काम कर रही है. होटल्स व्यवसाय को इंडस्ट्रीज में शामिल किए जाने के बाद संचालकों को काफी लाभ हो रहा है.
'बीजेपी में मुख्यमंत्री के कई दावेदार घूम रहे'
उन्होंने बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा को फ्लॉप बताया और कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा में कुर्सियां, पंडाल खाली थे. धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि बीजेपी में मुख्यमंत्री के कई दावेदार घूम रहे हैं. बीजेपी में कांग्रेस से भी बड़ा झगड़ा है. बीजेपी वाले घमंड और अहंकार में हैं और सोच रहे हैं कि सरकार बना लेंगे. उन्होंने दावे के साथ कहा कि 2023 में कांग्रेस की सरकार रिपीट होनेवाली है.
राजस्थान कांग्रेस में जारी संकट (Rajasthan Congress Crisis) पर उन्होंने कहा कि हम लोग घर में बैठकर सुलझा लेंगे. लेकिन बीजेपी का झगड़ा बहुत बड़ा है. कांग्रेसी राहुल गांधी, अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव की तैयारियों कर रहे हैं. आरटीडीसी चेयरमैन ने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) निकाली जा रही है. राहुल गांधी की यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यात्रा में लोगों से मिल रहे हैं.
पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) की सीबीआई से जांच की मांग पर भी आरटीडीसी चेयरमैन ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि देशभर में पेपर लीक हो रहे हैं. पेपर लीक करने वाले माफिया सभी जगह सक्रिय हैं. राजस्थान में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग करनेवाली बीजेपी पहले मध्य प्रदेश में जांच कराए. राजस्थान में कठोर कानून बनाए गए हैं. आरोपियों को तुरंत पकड़ा भी गया है.