RTH Bill Protest: प्राइवेट डॉक्टर्स पर पुलिस ने जमकर चलाई लाठियां, कई घायल, कपड़े तक फाड़े गए
Right to Health Bill Protest: राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्राइवेट डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है. विधानसभा में राजेंद्र राठौड़ ने मांग उठाई है कि स्वास्थ्य मंत्री को घायल डॉक्टरों से बात करनी चाहिए.
Jaipur Police Beats Private Doctors: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को प्राइवेट डॉक्टर्स पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं. इस दौरान कई डॉक्टर घायल भी हुए हैं. कई के कपड़े भी फाड़ दिए गए और आरोप है कि महिला डॉक्टरों के साथ बदतमीजी की गई है. सोमवार, 20 मार्च को विधानसभा का घेराव करने जा रहे डॉक्टर्स पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इस मामले को लेकर विधानसभा में भी खूब हंगामा हुआ है.
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को घायल डॉक्टरों से बात करनी चाहिए, क्योंकि 2 दिन से डॉक्टरों की हड़ताल से जयपुर में स्वास्थ्य सेवा का माहौल खराब हो गया है.
जानें क्या है मामला?
20 मार्च को प्रदेश भर के लगभग 2300 से ज्यादा प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक सड़कों पर उतर गए. प्लान के मुताबिक, डॉक्टर्स और हॉस्पिटल संचालक एसएमएस हॉस्पिटल परिसर में बने जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में जुटे. यहां पर बिल के विरोध में अपनी बात रखी. दोपहर में एसएमएस हॉस्पिटल से आगे बढ़ते हुए त्रिमूर्ति सर्किल होते हुए नारायण सिंह सर्किल से सेंट्रल पार्क के सामने से स्टैच्यू सर्किल पहुंच गए. दरअसल, राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्राइवेट डॉक्टर्स दो दिन से हड़ताल पर हैं.
दिखने लगा हड़ताल का असर
दो दिन से डॉक्टर्स की हड़ताल से प्रदेश में असर दिखने लगा है. बताया जा रहा है कि बिल के पास होने से बड़ा असर पड़ेगा. डॉक्टर्स का कहना है कि प्राइवेट डॉक्टर का कमाने का अधिकार खत्म हो जाएगा तो डॉक्टर्स, हॉस्पिटल और क्लीनिक कैसे चला पाएंगे? हड़ताल का असर है कि जयपुर के कई प्राइवेट अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है और कहा जा रहा है कि अगर इसी तरीके से हड़ताल चलती रही तो आने वाले दिनों में मरीजों को परेशानी उठानी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Watch: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अजमेर शताब्दी ट्रेन में किया सफर, फीडबैक लेने पहुंचे तो दंग रह गए यात्री