RTH Bill Protest: राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में जयपुर में पैदल मार्च, उमड़ा डॉक्टरों का सैलाब
Rajasthan News: जयपुर में डॉक्टरों ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के बाहर से पैदल मार्च निकाला. वहीं, डॉक्टरों के समर्थन में IMA ने देशव्यापी बंद का आह्वान किया है और मेडिकल सेवा बंद करने की बात कही गई है.
Rajasthan RTH Bill Protest: राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्राइवेट डॉक्टरों का प्रदर्शन लगातार जारी है. सोमवार को जयपुर में बड़ी संख्या में निजी डॉक्टरों ने पैदल मार्च निकाला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि RTH बिल के विरोध में पोस्टर्स और बैनर्स लेकर डॉक्टरों का सैलाब सड़कों पर निकला है. वहीं, अस्पतालों में मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिससे आम जनता काफी परेशान है.
डॉक्टरों की यह पैदल मार्च सोमवार सुबह 11.00 बजे से एसएमएस मेडिकल कॉलेज से शुरू हुई और 4.5 किलोमीटर पैदल चलने के बाद वापस मेडिकल कॉलेज पर ही समाप्त हुई. इस दौरान डॉक्टर्स महारानी कॉलेज तिराहा, अशोक मार्ग, राजपूत सभा भवन, पांच बत्ती, एमआई रोड, अजमेरी गेट, न्यू गेट और अल्बर्ट हॉल के रूट पर पैदल चले.
आईएमए ने किया देश्व्यापी बंद का आह्वान
गौरतलब है कि राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) भी प्राइवेट डॉक्टर्स के समर्थन में आया है और देशव्यापी बंद का एलान किया गया है. इस दौरान मेडिकल सेवाएं बंद करने की बात कही गई है.
डॉक्टर्स और सरकार की लड़ाई में मरीज परेशान
मालूम हो, डॉक्टर्स राजस्थान सरकार से लगातार बिल वापस लेने की मांग कर रहे हैं. बीते रविवार को डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव उषा शर्मा से मुलाकात की, लेकिन बातचीत में कोई समाधान नहीं निकल सका. एक ओर चिकित्सक आरटीएच बिल वापस लेने की मांग पर अड़े हैं, तो दूसरी तरफ सरकार बिल लागू करने में लगी है. इस लड़ाई का खामियाजा परेशान मरीजों और तीमारदारों को भुगतना पड़ रहा है. समय पर इलाज न मिल पाने की वजह से लोग इधर से उधर भटक रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: सीपी जोशी ने ग्रहण किया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, BJP कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा संदेश