Rajasthan News: राजस्थान में चुनावी साल है, विपक्ष हर मुद्दे पर सत्तासीन पार्टी को कमजोर साबित कर जनता के बीच अपनी साख बढ़ाने में जुटे है, वहीं सत्तासीन अपनी पार्टी को रिपीट करने में. ऐसे में हर जगह हंगामा वाजिब है, लेकिन हंगामा धक्का-मुक्की और थाने तक पहुंच जाए यह बड़ी बात है. चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) बोर्ड बैठक में ऐसा ही हुआ. यहां नगर परिषद में सत्तासीन कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी के पार्षद भीड़ गए, यहीं नहीं धक्का-मुक्की तक हो गई. बात थाने तक पहुंच गई और एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट तक दे दी. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया.
नगर निगम बोर्ड बैठक में हुई धक्का-मुक्की
दरअसल हुआ यूं कि नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने एजेंडा रखते हुए बोलना शुरू किया ही था के बीजेपी पार्षद उठे और सफाई कर्मियों की वरिष्ठता सूची पर सवाल उठा दिया. इधर से कांग्रेस पार्षद भी बोलना शुरू हो गए. नतीजा यह निकला दोनों की आपस मे धक्का-मुक्की भी हो गई. यहीं नहीं महिला पार्षद भी आपस मे उलझती हुई दिखाई दी. इसके बाद बीजेपी (BJP) पार्षद बैठक का बहिष्कार करते हुए थाने पहुंचे और कांग्रेस (Congress) पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट दे दी. वहीं कांग्रेस पार्षद भी पहुंचे और उन्होंने भी बीजेपी पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट दी. ऐसे में एक घंटे ही बैठक चली और निष्कर्ष कुछ नहीं निकला. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे.
कांग्रेस का आरोप प्री प्लान था बीजेपी का हंगामा करना
सभापति संदीप शर्मा (Chairman Sandeep Sharma) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी की कुछ दिन पहले बैठक हुई थी उसमें भी पार्षद कह रहे थे कि कांग्रेस में हिम्मत है तो विकास करके दिखाए. इसी कारण वो पहले से बैठक का विरोध करने के लिए प्लान करके बैठे थे. उनके पास मुद्दे नहीं है, बस टेंट लगाकर धरने देने का काम कर रहे हैं. बिना किसी मुद्दे के उन्होंने बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया, जबकि यह बैठक जनता के बजट के लिए की गई थी.
बीजेपी का आरोप उन्हें बोलने का नहीं दिया जाता अवसर
नेता प्रतिपक्ष सुरेश चंद्र झंवर (Suresh Chandra Jhanwar) ने कहा कि बोर्ड में हमें बोलना का अवसर ही नहीं दिया गया. बोलने के बाद हम तर्क देते. हमारे पार्षद अनियमितताओं को लेकर बात उठाना चाहते थे. कांग्रेस पार्षदों को उत्तेजित होने की क्या जरूरत थी. आज बीजेपी के पार्षद कलेक्ट्री ओर प्रदर्शन कर मांग करेंगे कि संबंधित पार्षदों को निलंबित किया जाए.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल का रेट जारी, जानें आपके स्टेट में आज क्या है कीमत