Bikaner News: रूस की कसिनिया को बीकानेर के मयंक से हुआ प्यार, हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी
Rajasthan News: मयंक और कसिनिया की शादी में बीकानेर के सादुल गंज स्थित इस्कॉन मंदिर के पुजारी ने फेयर करवाए. इस शादी में इस्कॉन मंदिर से जुड़े कृष्ण भक्त शामिल हुए.
Russian Bride: कहते हैं प्यार दीवाना होता है.प्यार की ना कोई भाषा होती है और ना ही कोई सरहद. प्यार ना ही कोई मजहब देखता है.प्यार तो बस हो जाता है. कुछ दिनों पहले अपने प्यार की खातिर पाकिस्तान से सीमा हैदर सरहद पार कर भारत अपने प्रेमी के पास पहुंच गई थी. हम आपको एक ऐसी विदेशी दुल्हन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने भारतीय प्रेमी मयंक के साथ जीवनभर साथ रहने के लिए भारत आई है. रूस की कसिनिया अपना घर परिवार को छोड़कर भारत आई है. शुक्रवार को बीकानेर में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली.
कहां हुई यह शादी
मयंक और कसिनिया की शादी में बीकानेर के सादुल गंज स्थित इस्कॉन मंदिर के पुजारी ने फेयर करवाए. इस शादी में इस्कॉन मंदिर से जुड़े कृष्ण भक्त शामिल हुए. फेरों के दौरान हरे कृष्णा हरे राम का जाप चलता रहा.भारतीय हिंदू सनातन धर्म की संस्कृति, परंपरा, खानपान ,कला, वैभव और पहनावा विदेशियों को भी अपनी ओर खींच रहा है.
कहां हुई थी मयंक और कसिनिया की मुलाकात
दूल्हे की बहन अधिवक्ता सुहानी शर्मा ने बताया कि मयंक इंजीनियर और बंगलुरु में रहता है. बंगलुरु में आर्ट ऑफ लिविंग के आश्रम से जुड़ा हुआ है. महाशिवरात्रि के दौरान मयंक की मुलाकात रूस के मॉस्को की रहने वाली कसिनिया से हुई थी. पहले दोनों में बातचीत शुरू हुई. फिर मुलाकातें बढ़ने लगीं दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला लिया. कसिनिया को भारत की संस्कृति और रीति रिवाज बहुत पसंद है.शादी के दौरान रशियन दुल्हन राजस्थानी सूट हाथों में मेहंदी चुड़े में बहुत खूबसूरत लग रही थी.दोनों हिंदू रीति रिवाज से अग्नि के सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए. इ दौरान कन्यादान की रश्म अधिवक्ता मनीष गौड़ और सुहानी शर्मा ने निभाई.
ये भी पढ़ें