Russia-Ukraine Conflict: पूर्वी यूरोप में रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच लगातार बढ़ते तनाव को लेकर वहां पढ़ रहे राजस्थान (Rajasthan) के मेडिकल छात्रों के परिवारों में भय की स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि, केंद्र सरकार यूक्रेन के लिए 3 उड़ान शुरू करने जा रही है जिससे राहत भी मिली है. दरअसल, दोनों देश एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस समर्थित विद्रोहियों ने यूक्रेन के डोनवास क्षेत्र में एक स्कूल पर गोले दागे. ऐसे में यूक्रेन की विभिन्न मेडिकल यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले इंडियन स्टूडेंट्स को लेकर परिजनों की चिंताएं बढ़ रही हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की तरफ से फ्लाइट्स नहीं मिलने को लेकर की जा रही शिकायत के बाद भारत सरकार (Indian Government) एक्टिव हो गई है. सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण एयर बबल एग्रीमेंट के तहत यूक्रेन आने जाने के लिए सीमित फ्लाइट्स संचालित करने का प्रतिबंध हटा लिया है.


छात्रा ने बताई ये बात  
मीडिया से बात करते हुए यूक्रेन में रह रही बांसवाड़ा जिले की रहने वाली किंजल त्रिवेदी ने बताया कि दोनों देशों के बीच फरवरी की शुरुआत से ही माहौल तनावपूर्ण है. दोनों देशों में साइबर वॉर चल रहा है. पहले बताया था कि 16 फरवरी को अटैक होगा, लेकिन उस दिन भी स्थिति सामान्य थी. स्थिति से निपटने के लिए हमसे एंबेसी के ऑफिसर से संपर्क किया और डिटेल ली है. अगर भारत सरकार एयर लिफ्ट करेगी तो हमें भी बुलाया जाएगा. शुरू में डर के कारण हमने इंडिया आने का प्लान बनाया था, लेकिन एयर टिकट के दाम 3 से 5 गुना तक बढ़ा दिए तो स्टूडेंट्स ने आना कैंसिल कर दिया. यूनिवर्सिटी ने भी अभी ऑनलाइन क्लास नहीं शुरू की है. क्लास ऑफलाइन है इसलिए भी नहीं जा सकते. हमले यूक्रेन के ही स्थानीय लोग कर रहे हैं. उनकी मांग रूस में शामिल होने की है. वॉर मिलीट्री कैंप के बीच ही है. आपात स्तिथि को देखते हुए पहले ही डॉलर और राशन एकत्रित कर रखा था. हम दूतावास के संपर्क में हैं.


ऐसे करा सकते हैं बुकिंग 
एयर इंडिया यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए 22, 24 और 26 फरवरी को 3 विमान संचालित करने जा रही है. एयर इंडिया ने कहा है कि बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइड, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रेवल एजेंट के माध्यम से की जा सकती है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: गर्मी की दस्तक के साथ ही इस शहर में पहुंच जाते है पैंथर, इंसानों से होता है संघर्ष


16 राज्यों के 30 अधिकारियों ने देखा मेवाड़ का 'काला सोना', जानकारी ली और...