Rajasthan: यूक्रेन में राजस्थान के एक हजार छात्र फंसे, सरकार ने निकालने के लिए बनाया मास्टरप्लान
Russia Ukraine Crisis: राजस्थान सरकार ने यूक्रेन में फंसे राज्य के करीब एक हजार लोगों निकालने की कवायद तेज कर दी है. इसके लिए राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
Rajasthan government intensifies efforts to rescue people trapped in Ukraine: यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच कई दिनों से तनाव चल रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के सैन्य कार्रवाई के आदेश बाद, यूक्रेन की राजधानी कीव (Kiev) सहित दूसरे शहरों में धमाके की कई आवाज सुनी जा रही है. इस हमले से यूक्रेन में रह रहे भारतीय लोगों के लिए संकट पैदा हो गया है. यहां पर भारत के लगभग 20 हजार लोग रह रहे हैं, जिनमें से 18 हजार छात्र हैं. उनमें से करीब एक हजार छात्र राजस्थान (Rajasthan) से हैं.
उक्रेन में उपजे इस संकट के बाद राजस्थान सरकार (Rajasthan Government ) ने छात्रों को वहां से निकालने की कवायद तेज कर दी है.
- राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने, उक्रेन में पढ़ रहे राज्य की छात्रों की सकुशल वापसी के लिए कई कदम उठाये हैं.
- भारतीय दूतावास और केंद्र सरकार के बीच समन्वय के लिए, राज्य सरकार ने एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.
- खबर के मुताबिक, राज्य सरकार ने राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया है. नोडल अधिकारी के जरिये, केंद्र के साथ राज्य के करीब एक हजार निवासी, जो यूक्रेन में फंसे हैं के बीच समन्वय स्थापित करेगी. यहां पर फंसे लोगों में अधिकतर छात्र हैं, जो मेडिकल की पढ़ाई करने आये थे. जिनमें से करीब 40 छात्र कोटा के शामिल हैं.
Rajasthan के बजट में चुनावी निशाना, कुर्सी जिताने वाले इस इलाके के लिए सीएम गहलोत ने खोला पिटारा
बुधवार को युक्रेन से लौटे थे राजस्थान के 6 छात्रों ने बताई यह बात
- युद्धग्रस्त युक्रेन से 6 छात्र राजस्थान लौटे हैं. उन्होंने वहां के हालात के बारे में बताया कि, वहां फंसे भारत के लोग बहुत चिंतित हैं. वह वापस भारत लौटना चाहते हैं, लेकिन महंगा किराया और दूसरी समस्याओं के कारण नहीं आ पा रहे.
- इस संबंध में बूंदी से कांग्रेस नेता चर्मनेश शर्मा ने कहा कि, ज़ापोरिज्जिया स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कई भारतीय छात्र संकट में हैं.
युक्रेन से भारत के लिए हवाई टिकट हुए महंगे
- यूक्रेन और रूस के बीच विवाद के बाद हवाई टिकट्स काफी महंगा हो गया है. वहीं फ्लाइट्स 20 फरवरी के बाद ही उपलब्ध थीं.
- युक्रेन से भारत के लिए सीधी उड़ानें एक तरफ की यात्रा के लिए लगभग आठ सौ डालर का फेयर चार्ज करती हैं, यह महंगे टिकट छात्रों के लिए वहन करना मुश्किल है.
- दूसरी उड़ानों में अलग-अलग देशों से तीन पड़ाव और लेओवर हैं, जिसके परिणामस्वरूप भारत के लिए एकतरफा टिकट की कीमत 80 हजार रुपए हो जाती है. भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर विदेश मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालयों की कई एयरलाइनों के बीच चर्चा चल रही है.
यह भी पढ़ें: