Russia-Ukraine War Rajasthani Students Return Jaipur: राजस्थान की बाल विकास मंत्री ममता भूपेश (Mamta Bhupesh) ने जयपुर (Jaipur) हवाई अड्डे पर रोमानिया (Romania) से मुंबई (Mumbai) के रास्ते रविवार सुबह यूक्रेन (Ukraine) से जयपुर पहुंची राज्य की 8 छात्राओं की अगवानी की. हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि, ''हमें खुशी है कि राजस्थान सरकार के प्रयासों से विषम परिस्थितियों में होते हुए भी हमारी बच्चियां अपने घर वापस आ पाई हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''रविवार सुबह राजस्थान की 8 बेटियां आई हैं. ये हम लोगों के लिए एक तरह से खुशी की बात है कि इतनी मुसीबतों, परेशानियों से जूझते हुए अपने घर आई है. हम लोगों ने मुख्यमंत्री की ओर से उनका स्वागत किया है.''


साथी छात्रों को दें भरोसा 
मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राजस्थान सरकार का पूरा प्रयास है कि हम इन सभी को सुरक्षित इनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा दें ताकि वो अपने परिजनों से मिल सकें. भूपेश ने कहा कि हमने इन सभी छात्राओं से कहा है कि वो वहां फंसे अपने साथी छात्रों को भरोसा दें कि हमारी सरकार पूरी तरह से चिंतित है कि हम उनको सुरक्षित राजस्थान लेकर आएंगे और इसके पूरे प्रयास किए जा रहे है. 






इस बात का रहता था डर 
छात्राओं के दल में शामिल एक छात्रा ने बताया कि हम लोग यूक्रेन के सबसे अच्छे हिस्से में रहते थे तो हम लोग सुरक्षित थे लेकिन लोग चिंतित थे कि रूस के सैनिक यहां ना आ जाएं. सुबह उठते ही हमें यह डर रहता था कि उनके सैनिक यहां ना आ जाएं. अब भी हमारे काफी दोस्त हैं जो वहां फंसे हुए हैं. हम लोग बस यही इंतजार कर रहे हैं वे लोग जल्द से जल्द वापस वतन लौट आएं.


राजस्थान सरकार को कहा धन्यवाद
एक अन्य छात्रा ने बताया कि हम सभी लड़कियां एक ही विश्वविद्यालय में पढ़ती हैं. हम लोगों को हॉस्टल से पहले सीमा पर लाया गया और वहां से बस के जरिए रोमानिया ले जाया गया. वहां भारतीय दूतावास ने भरोसा दिया कि हम लोग सुरक्षित हैं. सभी छात्राओं ने सकुशल जयपुर लौटने पर राजस्थान सरकार को धन्यवाद दिया. 


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan Old Pension Scheme: अध्यापक ने सीएम गहलोत को खून से लिखा धन्यवाद पत्र, कहा अब बनेंगे PM 


Russia-Ukraine War: सीएम अशोक गहलोत ने यूक्रेन से लौट रहे छात्र से की बात, ली हालात की जानकारी, देखें VIDEO