Russia-Ukraine War: BJP नेता सतीश पूनिया ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखा पत्र, कर दी है ये मांग
Rajasthan Students in Ukraine: यूक्रेन में फंसे राजस्थानी छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी के लिए राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है.
Russia-Ukraine War Satish Poonia letter to S Jaishankar: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच छिड़ी जंग के दौरान भारत (India) के हजारों छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इन छात्रों में राजस्थान के छात्र और छात्राएं भी शामिल हैं. उम्मीद है कि, जल्द ही इन छात्रों को रोमानिया (Romania) के रास्ते पोलैंड (Poland) से एयरलिफ्ट किया जाएगा, हालांकि ये आसन नहीं है. इस बीच यूक्रेन में फंसे प्रवासी राजस्थानी छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी के लिए राजस्थान (Rajasthan) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) को पत्र लिखा है.
पत्र में कही ये बात
सतीश पूनिया ने विदेश मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि, ''यूक्रेन में बड़ी संख्या में राजस्थानी विद्यार्थी मेडिकल व अन्य संस्थानों में अध्ययनरत हैं. अभी वहां उत्पन्न हालातों के कारण विद्यार्थियों में आशंका का माहौल है, वे स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.''
यूक्रेन में रह रहे प्रवासी राजस्थानी छात्र-छात्राओं की सकुशल स्वदेश वापसी हेतु आज विदेश मंत्री श्री @DrSJaishankar जी से पत्र के माध्यम से आग्रह किया।#Ukriane pic.twitter.com/UiPsRCC84I
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 26, 2022
इस बात पर जताई खुशी
भाजपा नेता सतीश पूनिया ने विदेश मंत्री को लिखे पत्र में ये भी कहा कि, ये बहुत प्रसन्नता की बात है कि भारत सरकार ने विद्यार्थियों की सकुशल वापसी के लिए सार्थक पहल प्रारंभ कर दी है. कोरोना काल में भी मोदी सरकार ने वन्दे भारत मिशन के अंतर्गत प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थियों की हमारे आग्रह पर सकुशल वापसी करवाई थी. इसी तरह इस बार भी यूक्रेन में रह रहे प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थियों की राजस्थान में सकुशल वापसी करवाएं.
ये भी पढ़ें: