Russia-Ukraine War Satish Poonia letter to S Jaishankar: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच छिड़ी जंग के दौरान भारत (India) के हजारों छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इन छात्रों में राजस्थान के छात्र और छात्राएं भी शामिल हैं. उम्मीद है कि, जल्द ही इन छात्रों को रोमानिया (Romania) के रास्ते पोलैंड (Poland) से एयरलिफ्ट किया जाएगा, हालांकि ये आसन नहीं है. इस बीच यूक्रेन में फंसे प्रवासी राजस्थानी छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी के लिए राजस्थान (Rajasthan) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) को पत्र लिखा है. 


पत्र में कही ये बात 
सतीश पूनिया ने विदेश मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि, ''यूक्रेन में बड़ी संख्या में राजस्थानी विद्यार्थी मेडिकल व अन्य संस्थानों में अध्ययनरत हैं. अभी वहां उत्पन्न हालातों के कारण विद्यार्थियों में आशंका का माहौल है, वे स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.''




इस बात पर जताई खुशी 
भाजपा नेता सतीश पूनिया ने विदेश मंत्री को लिखे पत्र में ये भी कहा कि, ये बहुत प्रसन्नता की बात है कि भारत सरकार ने विद्यार्थियों की सकुशल वापसी के लिए सार्थक पहल प्रारंभ कर दी है. कोरोना काल में भी मोदी सरकार ने वन्दे भारत मिशन के अंतर्गत प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थियों की हमारे आग्रह पर सकुशल वापसी करवाई थी. इसी तरह इस बार भी यूक्रेन में रह रहे प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थियों की राजस्थान में सकुशल वापसी करवाएं. 


ये भी पढ़ें:


Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे राजस्थानी छात्रों ने कहा- भयावह हैं हालात, बचने के लिए कर रहे हैं ये उपाय


Rajasthan Old Pension Scheme: सीएम गहलोत ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, जानें कर्मचारी संगठनों ने क्या कहा