Russia-Ukraine War: भाजपा ने यूक्रेन (Ukraine) में फंसे राजस्थानी लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन शुरू की है. पार्टी की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है. पार्टी के अनुसार राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने इस हेल्पलाइन की औपचारिक शुरुआत की. पार्टी के अनुसार हेल्पलाइन के माध्यम से राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) की टीम यूक्रेन में फंसे राजस्थानी लोगों को हरसंभव सहयोग और सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी. 


आ रहे हैं सकारात्मक परिणाम 
भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार यूक्रेन से प्रवासी भारतीयों और प्रवासी राजस्थानियों की स्वदेश वापसी के लिए मिशन गंगा के माध्यम से लगातार प्रयासरत है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं.




मिल रही हैं सूचनाएं 
सतीश पूनिया ने कहा कि यूक्रेन में रह रहे राजस्थानियों के परिजनों के कॉल और व्हाट्सएप के जरिए हमारे पास सूचनाएं आ रही हैं. इन्हीं सूचनाओं को हेल्पलाइन के माध्यम से एकत्रित कर पार्टी की हेल्पलाइन टीम के सदस्य, पार्टी की केंद्रीय टीम के साथ निरंतर संपर्क और संवाद रखेंगे. टीम यूक्रेन में फंसे राजस्थानी लोगों की हरसंभव मदद करेगी. 


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र, सेना भर्ती को लेकर की ये मांग 


Mahashivratri 2022: देशभर में महाशिवरात्रि की धूम, सीएम अशोक गहलोत समेत तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं