Russia Ukraine War: यूक्रेन के खरकीव में भारतीय छात्र की मौत, सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख
Russia Ukraine War: यूक्रेन में गोलीबारी के दौरान एक भारतीय छात्र की मौत (Death) हो गई है. छात्र की मौत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दुख जताया है.
Indian Student Death in Russia Ukraine War: यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले के दौरान खारकीव (Kharkiv) में गोलीबारी के दौरान एक भारतीय छात्र (Indian Student) की मौत (Death) हो गई है. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि, ''दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.''
सीएम गहलोत ने जताया दुख
मृतक भारतीय छात्र की पहचान कर्नाटक के हावेरी जिले के नवीन एसजी के रूप में हुई है. छात्र की उम्र 21 साल थी. नवीन खारकीव में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे और चौथे साल में थे. छात्र की मौत पर राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दुख जताया है.
यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र श्री नवीन की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं भारत सरकार से पुन: निवेदन करता हूं कि उच्चतम स्तर पर वार्ता कर सभी भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला जाए। यूक्रेन की परिस्थितियों में भारतीयों को अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 1, 2022
भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला जाए
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, ''यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र श्री नवीन की मृत्यु का समाचार दुखद है. मैं भारत सरकार से पुन: निवेदन करता हूं कि उच्चतम स्तर पर वार्ता कर सभी भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला जाए. यूक्रेन की परिस्थितियों में भारतीयों को अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए.''
रूसी हमले में हुई मौत
यूक्रेन में नवीन की मौत रूस के मिसाइल अटैक में हुई है. इस बात की पुष्टि नवीन की कॉर्डिनेटर पूजा प्रहराज ने एबीपी न्यूज से की है. उन्होंने बताया कि नवीन का दोस्त उनके पास पैसे लेने के लिए आया हुआ था, तभी यूक्रेन की महिला का नवीन के दोस्त के पास फोन आया. भाषा समझ नहीं आने की वजह से नवीन के दोस्त ने पूजा से यूक्रेनियन महिला की बात करवाई. यूक्रेनियन महिला ने जानकारी दी कि भारतीय लड़के की मौत हुई है और एंबुलेंस उनके शव को लेकर जा रही है.
ये भी पढ़ें: