Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई ने भारत में आम आदमी की थाली को प्रभावित किया है. लेकिन किसानों के लिए राहत की खबर आई है. रूस पूरी दुनिया का 30 फीसद गेहूं उगाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आयात निर्यात बिल्कुल बंद होने से भारत के गेहूं की मांग बढ़ गई है.


भारत में गेहूं का भाव 30 रुपए किलो के पास पहुंच चुका है. जोधपुर के अनाज व्यापारी जुगल किशोर ने बताया कि गेहूं की कीमत पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ती जा रही है. 19 रुपए प्रति किलो बिक रहे गेहूं का भाव बढ़कर आज 28 से 30 रुपए तक जा पहुंचा है. किसानों के खेतों से निकलकर बाजार तक गेहूं पहुंच रहा है. लेकिन 26 रुपए किलो के हिसाब से व्यापारी ले रहे हैं.


दो देशों की जंग से बढ़ा गेहूं का भाव


व्यापारी मुनाफा जोड़कर 28 से 30 रुपए किलो बेच रहे हैं. दोनों देशों में जारी जंग से खानेपीने के कई और सामान भी महंगे होते जा रहे हैं. महंगाई बढ़ने से आम आदमी की थाली पर बड़ा असर पड़़ रहा है. उन्होंने आशंका जताई कि दोनों देशों की लड़ाई के नहीं रुकने पर गेहूं की कीमत में और इजाफा हो सकता है. 


किसान नेता तुलछाराम सिंवर ने बताया कि सरकारी मूल्य पर गेहूं की खरीद 2015 रुपए है. गेहूं का एमएसपी से ज्यादा बिकने पर किसानों को राहत मिलती नजर आ रही है. जंग के कारण खानेपीने का सामान महंगा होने से आम आदमी की जेब पर असर पड़ा है. शुरुआती दौर में गेहूं का भाव बढ़ना किसानों के लिए राहत की बात है. दोनों देशों की जंग ने आम आदमी के घर का बजट कितना बिगाड़ा है?


Rajasthan: अब 12-14 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, बूस्टर डोज के लिए ये आदेश हुआ जारी


आम आदमी की जेब हुई प्नभावित


नरपत पारख ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर हर किसी पर हो रहा है. खानेपीने का हर सामान महंगा  हो रहा है और गेहूं का भाव भी लगातार बढ़ रहा है. भाव बढ़ने से घर के बजट पर भी काफी असर पड़ रहा है. घरेलू बजट में आम आदमी कटौती को मजबूर हो गया है. पहले और अब में गेहूं के भाव का अंतर 8 से 10 रुपए प्रति किलो का हो चुका है. 


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में मौसम विभाग का अलर्ट, आज से इन जिलों में गर्मी की लहर का होगा अटैक