Russia-Ukraine War Rajasthani Students: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जंग जारी है. यूक्रेन में फंसे राजस्थान (Rajasthan) के छात्रों की वतन वापसी को लेकर गहलोत सरकार पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है. छात्रों की मदद के लिए सरकार की तरफ से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने यूक्रेन में फंसे छात्रों से फोन पर बात भी की है. सीएम ने ट्वीट कर खुद इस बारे में जानकारी दी है. 


घर तक पहुंचाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि, ''दिल्ली एयरपोर्ट पर यूक्रेन में विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रोमानिया के रास्ते वापस आ रहे श्री अजय सिंह से फोन पर बात की और वहां की स्थिति की जानकारी ली. यहां पहुंचने पर सभी राजस्थानियों को उनके घर तक पहुंचाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है.''






सीएम गहलोत ने दिए हैं ये निर्देश 
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा था कि, ''यूक्रेन और रूस के बीच बने युद्ध के हालात के दौरान विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद निजी खर्च से वतन वापस आने वाले राजस्थानियों के टिकट की राशि का पुनर्भरण (reimbursement) किया जाएगा.'' उन्होंने कहा था कि, ''दिल्ली, मुंबई तथा अन्य एयरपोर्ट्स पर आने वाले राजस्थानियों को घर तक पहुंचाने की सुविधा राजस्थान सरकार द्वारा करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए राजस्थान फाउंडेशन को-ओर्डिनेट करेगा.''


हवाई अड्डे पर हेल्प डेस्क स्थापित 
राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया था कि यूक्रेन से लौटने वाले राजस्थानी नागरिकों और छात्रों की सुविधा के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली और जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया था कि यूक्रेन में फंसे हुए लोगों की निकासी के लिए सूची तैयार की जा रही है जिसे विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावास और अन्य प्रवासी राजस्थानियों के साथ साझा किया जाएगा.
 
ये भी पढ़ें: 


Rajasthan Old Pension Scheme: अध्यापक ने सीएम गहलोत को खून से लिखा धन्यवाद पत्र, कहा अब बनेंगे PM 


Russia-Ukraine War के बीच जानें आखिर MBBS की पढ़ाई करने यूक्रेन क्यों जाते हैं छात्र, ये हैं 2 बड़ी वजह