Russia-Ukraine War Rajasthani Students: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जंग जारी है. इस दौरान यूक्रेन के अलग-अलग राज्यों में करीब 18 हजार छात्र फंसे हैं, जिसमें से करीब 500 को निकाला जा चुका है. यूक्रेन में फंसे राजस्थान (Rajasthan) के छात्रों की वतन वापसी को लेकर राजस्थान सरकार ने अहम फैसले लिए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने वापस लौट रहे छात्रों के रुकने और उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था निशुल्क करने का निर्देश दिया है. सीएम गहलोत ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. 


सीएम गहलोत ने दिए निर्देश 
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि, ''यूक्रेन और रूस के बीच बने युद्ध के हालात के दौरान विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद निजी खर्च से वतन वापस आने वाले राजस्थानियों के टिकट की राशि का पुनर्भरण (reimbursement) किया जाएगा.''


एक अन्य ट्वीट में सीएम गहलोत ने कहा कि, ''दिल्ली, मुंबई तथा अन्य एयरपोर्ट्स पर आने वाले राजस्थानियों को घर तक पहुंचाने की सुविधा राजस्थान सरकार द्वारा करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए राजस्थान फाउंडेशन को-ओर्डिनेट करेगा.''






हवाई अड्डे पर हेल्प डेस्क स्थापित 
इस बीच राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि यूक्रेन से लौटने वाले राजस्थानी नागरिकों और छात्रों की सुविधा के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली और जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे हुए लोगों की निकासी के लिए राज्य सरकार तथा राजस्थान फाउंडेशन से मदद मांगने वाले व्यक्तियों तथा छात्रों की सूची तैयार की जा रही है जिसे विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावास और अन्य प्रवासी राजस्थानियों के साथ साझा किया जाएगा.
 
बनाई गई है व्यवस्था 
राजस्थान फाउंडेशन की तरफ से इस काम के लिए त्रि-स्तरीय व्यवस्था की गई है जिसके तहत राजस्थान फाउंडेशन के टेलीफोन और ईमेल पर प्राप्त होने वाले अनुरोध, जनप्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त होने वाले नामों और इसके अलावा राजस्थान फाउंडेशन के जरिए  यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर छात्रों को जोड़कर उनका विवरण लिया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: 


Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे राजस्थानी छात्रों ने कहा- भयावह हैं हालात, बचने के लिए कर रहे हैं ये उपाय


Rajasthan Old Pension Scheme: सीएम गहलोत ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, जानें कर्मचारी संगठनों ने क्या कहा