Rajasthan Train News: राजस्थान से साबरमती और बांद्रा जाने वालों के लिए बड़ी राहत आई है. रेलवे ने कई फैसले लिए हैं. पिछले दिनों मुंबई जाने वालों के लिए ट्रेन में भारी भीड़ थी. इसलिए अब रेलवे ने यह फैसला लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04066 दिल्ली सराय रोहिल्ला-साबरमती स्पेशल 25 व 29 दिसंबर (03 ट्रिप) दिल्ली सराय रोहिल्ला से 8:55 बजे रवाना होकर अगले दिन 02: 10 बजे साबरमती पहुंच जायेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04065 साबरमती- दिल्ली सराय रोहिल्ला 26 व 30 दिसंबर (03 ट्रिप) साबरमती से 6:00 बजे रवाना होकर 23:15 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंच जाएगी. यह ट्रेन दिल्ली छावनी, गुड़गांव,रेवाडी, खैरथल, अलवर, जयपुर, अजमेर, ब्यावर, मारवाड, फालना, आबू रोड, पालनपुर एवं गांधीनगर कैपिटल स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें कुल 16 थर्ड एसी व 2 पावर कार डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे लगेंगे.
अजमेर-बांद्रा टर्मिनस के लिए सेवाएं
बांद्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को 3 ट्रिप चलाया जायेगा. गाड़ी संख्या 09027, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल 26, 2 जनवरी व 09 जनवरी (3 ट्रिप ) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.25 बजे अजमेर पहुॅचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09027 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल 26 दिसंबर, 2 जनवरी व 9 जनवरी (3 ट्रिप) अजमेर से शुक्रवार को 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी. यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, दहानु रोड, वापी, वलसाड, उधना (सूरत), भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी.
इन पर पड़ा है प्रभाव
बीकानेर मण्डल पर रतनगढ-चूरु रेलखंड के रतनगढ एवं मोलीसर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. इस काम के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा. प्रारम्भिक स्टेशन से ही गाड़ी संख्या 04832 चूरु-बीकानेर 29 दिसंबर को रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने चांदी का मुकुट क्यों कर दिया दान, जानें इसके पीछे की कहानी?