राजस्थान में गहलोत सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर अनुपस्थित पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा एक निजी कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सचिन पायलट ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया और तीन घंटे में ही 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिलें हैं. दरअसल इस वीडियो में सचिन पायलट जीना यहां मरना यहां गीत गाते दिख रहे हैं. इस वीडियो में 1.6k retweets देखे जा सकते हैं. सचिन पायलट के समर्थकों ने इस वीडियो को दूसरे सोशल माध्यमों पर भी शेयर किया है. इसे खूब पसंद किया जा रहा है. यह गीत फिल्म मेरा नाम जोकर का है.





यह वीडियो गहलोत सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री आवास (सीएमआर) पर आयोजित कार्यक्रम में पायलट की अनुपस्थिति के बाद सामने आया है. कार्यक्रम में पायलट की अनुपस्थिति से पार्टी के कार्यकर्ता भी हैरान रह गये.  
हालांकि 12 दिसंबर को कांग्रेस की जयपुर रैली से एक दिन पहले पायलट सीएम आवास पर आयोजित डिनर में पहुंचे थे और पहले भी सीएम के साथ ही उन्हें कई बैठकें में शामिल हाेते देखा गया है. 





बता दें कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच विवाद चर्चा का केंद्र रहा है, दोनों के बीच के विवाद को खत्म करने के लिए पार्टी आलाकमान को कई दौर की बैठकें करनी पड़ीं थी. जहां सीएम गहलोत झुकने को तैयार नहीं थे वहीं दूसरी ओर पायलट खेमे का कहना था अब इस विवाद का कोई एक निर्णय हो जाना चाहिए. विवाद को तूल पकड़ता देख पार्टी आलाकमान ने  एक-एक विधायकों से उनकी राय पूछी थी. 


इसे भी पढ़ें :


Rajasthan News: राजस्थान पंचायत चुनावों में कांग्रेस को बंपर सीटें, जाने बीजेपी का क्या रहा हाल


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल  का क्या है रेट, जानिए यहां