Rajasthan Congress Crisis: इस बात को लेकर जिद पर अड़े सचिन पायलट, हाईकमान से जुड़े नेताओं से बोले- 'जब तक...'
Sachin Pilot News: पायलट ने कहा कि बीजेपी राज में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई की मांग करना कांग्रेस विरोधी गतिविधि कैसे हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि हम जनता से कार्रवाई का वादा कर सत्ता में आए थे.
Rajasthan Assembly Election 2023: चुनावी साल में राजस्थान कांग्रेस में कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. सचिन पायलट बीजेपी की राजे सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग पर अड़े हुए हैं और किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो पायलट हाईकमान से जुड़े नेताओं के सामने बीजेपी राज में हुए करप्शन पर कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर सीएम अशोक गहलोत पर फिर से सवाल खड़े किए. यही नहीं पायलट ने इस मुद्दे पर अपना स्टैंड बदलने से भी मना कर दिया.
'बीजेपी पर करप्शन को लेकर कार्रवाई की मांग पार्टी विरोधी कैसे'
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कुछ वरिष्ठ नेताओं ने अनशन के बाद पायलट से बात की थी, जिसमें पायलट ने भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई न करने को लेकर सीम गहलोत पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा बीजेपी राज में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई की मांग करना कांग्रेस विरोधी गतिविधि कैसे हो सकती हैं.पायलट ने कहा कि बीजेपी के करप्शन को लेकर कार्रवाई की मांग के अलावा उन्होंने सरकार और पार्टी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा, फिर उनके काम को अनशन से पहले ही पार्टी विरोधी क्यों बताया गया?
पायलट ने पीछे हटने से किया इंकार
पायलट ने हाईकमान से जुड़े नेताओं से कहा कि बीजेपी राज में हुए करप्शन पर कार्रवाई की मांग से वह किसी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि हम जनता से कार्रवाई का वादा कर सत्ता में आए थे, तो उन्हें दिखना भी चाहिए कि हम कार्रवाई करते हैं. इसके अलावा पायलट ने नेताओं के सामने सारी पावर केवल सीएम के हाथ में होने और मंत्रियों को शक्तिविहीन करने को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने इससे होने वाले नुकसान से भी उन्हें अवगत कराया.
यह भी पढ़ें: Watch: चिलचिलाती धूप और अग्नि के घेरे के बीच जनवरी से तपस्या में लीन हैं ये संत, ईश्वर से बस यही है एक मांग