Rajasthan Politics: राजस्थान में जोधपुर जिले की ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा की गाड़ी पर मंगलवार को हमला हो गया. यह खबर जैसे ही आई कांग्रेस के कई विधायक एक सुर में कार्रवाई की मांग करने लगे. अब यह मामला गर्मा गया है. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी रहे अजय माकन ने भी सरकार से बड़ी मांग कर दी है. साथ ही अब अलग-अलग क्षेत्र के विधायक और नेता घटना की निंदा कर रहे हैं. कई नेताओं ने तो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. सचिन पायलट और हरीश चौधरी ने भी कार्रवाई की मांग की है. 


सचिन पायलट ने की निंदा
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट किया है कि ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पर हुए हमले की मैं घोर निंदा करता हूं. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं हैं. हमारा प्रदेश प्रेम, सद्भाव, एकता व भाईचारे के लिए विख्यात है. ऐसे में हमें राजनीति में भी सभी का मान-सम्मान करना चाहिए.


राजस्थान के पूर्व प्रभारी माकन ने किया ट्वीट 
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी रहे अजय माकन ने ट्वीट किया है कि लोकप्रिय कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं. लोकतांत्रिक प्रणाली में राजनीतिक हिंसा का कोई जगह नहीं होनी चाहिए. हिंसा एवं नफरत फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाने चाहिए.


हरीश चौधरी कहा-कायराना कृत्य है 
बायतु से विधायक हरीश चौधरी ने ट्वीट किया है कि सिद्धांतों और विचारों की लड़ाई है. इसमें हिंसा और अराजकता का कोई स्थान नहीं है और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पर हुआ हमला कायराना कृत्य है. इस प्रकार की घटनाओं की हमारे मारवाड़ की संस्कृति और परंपरा में कोई स्थान नही है. दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.


राम निवास गावड़िया ने की कार्रवाई की मांग
नागौर जिले की परबतसर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राम निवास गावड़िया ने ट्वीट किया है कि आज भोपालगढ़ में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है. लोकतंत्र में ऐसी हिंसा और अराजकता का कोई स्थान नहीं हैं. मेरी सरकार और प्रशासन से मांग है की ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: कांग्रेस के विधायक की मूर्ति पॉलिटिक्स पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का फूटा गुस्सा, जानें क्या बोले?