Bhankrota CNG Truck Blast: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे पर भांकरोटा में एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट के बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओं का बयान सामने आ रहा है. इस कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल का दौरा कर लोटे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "इस पर जांच अवश्य हो कि किन कारणों से ये हादसा हुआ. हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम सुरक्षा मानदंडों का पालन कर रहे हैं या नहीं. उम्मीद करता हूं कि इस तरह की घटना फिर कभी ना हो. जितनी हो सके सरकार को मदद करनी चाहिए".
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "न केवल राज्य सरकार को बल्कि केंद्र सरकार को भी क्योंकि घटना में शामिल पीड़ित आर्थिक रूप से संपन्न नहीं थे. 14 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और लोग भी गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि जांच होनी चाहिए कि इसमें कौन जिम्मेदार है. जांच के बाद उस जांच से हमें सबक भी लेना चाहिए. कोई न कोई हर स्तर पर जिम्मेदारी लेगा". इतना ही नहीं, सचिन पायलट ने यह भी कहा कि वह खुद टैंकर ब्लास्ट वाले घटनास्थल पर कई बार जाम में फंस चुके हैं.
झुलसे लोगों की हालत नाजुक
बता दें कि शुक्रवार को जयपुर-अजमेर हाइवे पर भांकरोटा में एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हो गया था. इस घटना करीब 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों का जयपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. सचिन पायलट ने जानकारी दी है कि कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर है और वे वेंटीलेटर पर हैं. डॉक्टर्स की टीम भी उनकी आगे की सेहत को लेकर कुछ बता नहीं पा रहे हैं.
सचिन पायलट ने कहा कि ब्लास्ट के बाद घटना स्थल पर आग लग गई थी. इसलिए काफी लोग जल गए हैं. पायलट ने घायलों और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार से अपील की है.
ये भी पढ़ें: Bhankrota Fire Incident: पैर में बिछिया न होती तो न हो पाती अनीता की पहचान, घंटों तक लावारिस पड़ी रही लाश!