BJP Nahi Sahega Rajasthan Campaign: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी पार्टी बीजेपी अब कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर होती दिख रही है. इसी क्रम में रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'नहीं सहेगा राजस्थान' आंदोलन की शुरुआत की. इस दौरान एक वीडियो लॉन्च किया गया, जो था तो बीजेपी की ओर से लेकिन इसमें सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ही छाए हुए थे. 


इस वीडियो में प्रदेश में हुई घटनाओं के साथ अशोक गहलोत को दिखाया गया है. इसके अलावा, गहलोत-पायलट के बीच मतभेदों की खबरों की पेपर कटिंग्स शो की गई हैं. इतना ही नहीं, बीजेपी के नेताओं ने रिश्वत कांड में फंसे गोपाल केसावत का नाम लेते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है.


राजेंद्र राठौड़ बोले- 'कांग्रेस की हैं झूठी घोषणाएं'
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की झूठी घोषणाओं से त्रस्त हो गई है. रोजाना ही महिला उत्पीड़न की घटनाएं आ रही हैं और भी कई बड़ी आपराधिक घटनाओं की खबरें आती हैं. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में प्रदेश शर्मसार हो गया है. 


वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि अशोक गहसोत के राज में असंख्य पेपर लीक हुए हैं. कई एग्जाम कैंसिल हुए हैं. पूनियां ने कहा कि राजस्थान की जनता को यह तय करना है कि पेपर लीक वाली सरकार को परमानेंट डिलीट कर देना है.


सीपी जोशी ने किया कांग्रेस पर हमला 
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस नेता गोपाल केसावत को एसीबी ने 18 लाख लेते पकड़ा है. पायलट के एमएलए के पक्ष में जब कोर्ट में हरीश साल्वे को खड़ा किया तो सीएम गहलोत ने पूछा था कि इतने पैसे कहां से आए, तो आज सीएम को यह भी पता करना चाहिए कि सलमान खुर्शीद सुरेश ढाका से कैसे मिले, उनकी फीस कहां से जा रही है. अच्छा होता जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाते. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: जेपी नड्डा की बैठक के बीच वसुंधरा राजे को आया फोन, मीटिंग छोड़ क्यों चली गईं पूर्व सीएम? सियासी चर्चाएं तेजीोर