Sachin Pilot Barmer Visit: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) 6 मई को सुबह बाड़मेर आएंगे. बाड़मेर शहर के पीजी कॉलेज के सामने करीब 20 करोड़ की लागत से बने वीरेंद्र धाम का लोकार्पण व मूर्ति अनावरण करेंगे. उसके बाद आदर्श स्टेडियम में सचिन पायलट मुख्य समारोह के आयोजन में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. राजस्थान सरकार के वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने बताया कि हॉस्टल का निर्माण गांव में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने के लिए और भविष्य में बड़े अवसर दिलाने की सोच के साथ करवाया गया है.
बता दें कि बाड़मेर शहर के पीजी कॉलेज के सामने करीब 20 करोड़ की लागत से वीरेंद्र धाम का निर्माण करवाया गया है. गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के बेटे वीरेंद्र चौधरी की याद में उनकी बहन सुनीता चौधरी ने ये बनवाया है. वीरेंद्र धाम के निर्माण के लिए कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने अपनी 3 बीघा जमीन दान में दी थी. वीरेंद्र धाम हॉस्टल के उद्घाटन और मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बाड़मेर आएंगे.
बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी और बायतु विधायक हरीश चौधरी के साथ शुक्रवार को वीरेंद्र धाम पहुंचे.
स्टूडेंट को कमरा देना पसंद नहीं करते मकान मालिक
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने बताया कि ग्रामीण इलाके के बच्चे जब पढ़ने के लिए शहर आते हैं, तो उनको किराए का मकान लेकर रहना पड़ता है. कई बार लोग इन स्टूडेंट को किराए पर मकान देना पसंद नहीं करते. मैंने भी जोधपुर में पढ़ने के दौरान इसे महसूस किया था. विधायक बनने के बाद जयपुर में मेरे आवास में कई स्टूडेंट रुके थे, वे कामयाब हुए. इसी सोच को लेकर वीरेंद्र धाम का निर्माण करवाया गया है.
हेमाराम चौधरी नहीं लड़ेंगे आगामी विधानसभा चुनाव?
गौरतलब है कि राजस्थान की गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के काफी करीबी हैं. कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की मंशा एबीपी न्यूज़ के सामने जाहिर की और कहा कि चुनाव नहीं लड़ने के पीछे कई सारे कारण हैं. सही समय आने पर में कारण बताऊंगा. फिलहाल मेरी मंशा चुनाव नहीं लड़ने की है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'मदन दिलावर की मनसिक स्थिति ठीक नहीं...', मल्लिकार्जुन खरगे पर टिप्पणी के खिलाफ बोले कांग्रेसी