Rajasthan Politics News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर बड़ा बयान दिया है. शेखावत ने कहा कि सचिन जनाधार वाले व्यक्ति हैं और उनका बीजेपी (BJP) में स्वागत है. उन्होंने यह बात तब कही जब पत्रकारों ने उनसे सचिन पायलट के बीजेपी में जाने की संभावना को लेकर सवाल पूछा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा तभी संभव है जब सचिन पायलट, पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अपना नेता स्वीकार करें. 


गजेंद्र सिंह चौहान ने कहा, 'यह आभासी सवाल है. सचिन पायलट भी पार्टी में आ सकते हैं, बस शर्त यह है कि किसी भी जनाधार वाले व्यक्ति को बीजेपी की रीति-नीति में विश्वास करना होगा. पीएम नरेंद्र मोदी को अपना नेता स्वीकार करना होगा. पार्टी में उनका बांह पसारकर स्वागत है.' सचिन पायलट ने हाल ही में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन किया था. इस संबंध में जब केंद्रीय मंत्री शेखावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दो लोगों की लड़ाई में बाहर वालों को बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'जब कभी भी सास-बहू की लडा़ई में दूसरे लोग बात करते हैं तो उसमें कालिख ही लगती है. इसलिए उनकी लड़ाई उन्हें ही करने देनी चाहिए.'


हाईकोर्ट से मिली राहत तो यह बोले शेखावत
गजेंद्र सिंह शेखावत को हाल ही में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव  केस में हाईकोर्ट से राहत मिली है. इसको लेकर उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंन कहा, 'सच उजागर हो गया है. जिसे दबाने के लिए राजस्थान सरकार के मुखिया एक साल से बयानबाजी कर रहे थे. कोर्ट में दूध का दूध और पानी का पानी हो गय़ा.' बता दें कि  हाईकोर्ट से फौरी राहत  मिलने के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत को षडयंत्रकारी तक करार दे दिया था और पूछा था, 'आप सीएम हैं या फिर षडयंत्रकारी?'


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे उदयपुर, दीक्षांत समारोह केअलावा इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल