Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट आज जयपुर में कांग्रेस विधायकों के फीडबैक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा औ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा विधायकों से आमने-सामने मिलकर फीडबैक ले रहे हैं.इसकी शुरुआत सोमवार से हुई है. पहले दिन अजमेर और जोधपुर संभाग के विधायकों से फीडबैक लिया गया. पायलट की टोंक सीट भी इसमें शामिल है. लेकिन वो इस वन-टू-वन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. आज उनके इस बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.कांग्रेस नेतृत्व और विधायकों का यह संवाद गुरुवार तक चलेगा.


वन-टू-वन में किसे बुलाया गया है


कांग्रेस ने इस वन-टू-वन फीड बैक में अपने विधायकों के साथ-साथ निर्दलीय और समर्थक विधायकों को भी बुलाया है. इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.इसमें सोमवार को सचिन पायलट को भी शामिल होना था. लेकिन वो अपने तय कार्यक्रम के तहत शाहपुरा और खेतड़ी के दौरे पर निकल गए. उनके समर्थक कांग्रेस विधायक और नेता भी इस दौरान सचिन पायलट के साथ ही रहे. 


पायलट ने झुंझुनूं के खेतड़ी में शहीद श्योराम की मृर्ति का अनावरण करने के बाद कहा,''जनता से किए गए वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं,चुनाव के वक्त किस मुंह से वोट मांगेंगे.'' उन्होंने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के मुददे पर मैने एक दिन का अनशन किया, लेकिन सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया.


पहले दिन कहां के विधायकों ने दिया फीडबैक


पहले दिन अजमेर और जोधपुर संभाग के विधायकों से फीडबैक लिया गया. उनसे 13 सवालों का एक परिपत्रभरवाया गया. मंगलवार को 14 और गुरुवार को नौ जिलों के विधायकों से फीडबैक लिया जाएगा. चुनावी रणनीति बनाने को लेकर जयपुर में बुधवार को मंत्रियों,विधायकों, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों का सम्मेलन होगा.


सचिन पायलट के अनशन के बाद उठे विवाद के बाद ऐसी खबरें आईं कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इस विवाद में दखल देकर समाधान करवाएंगे.लेकिन प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को जयपुर पहुंचकर कमलनाथ के दखल से इनकार करते हुए कहा कि मैं प्रभारी हूं तो समाधान मैं ही निकालूंगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: CM अशोक गहलोत के खिलाफ और मुखर हुए सचिन पायलट, पूछा- हम किस मुंह से चुनाव में जाएं?