Exclusive: सचिन पायलट का बड़ा दावा, राजस्थान से लेकर यूपी तक बताया कितनी सीटें मिलेंगी?
Sachin Pilot Exclusive: लोकसभा चुनाव को लेकर पांच चरणों का मतदान हो गया है. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है.
Sachin Pilot Exclusive: लोकतंत्र का महापर्व अपने अंतिम दौर में है और सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है. लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर सभी पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं. इस बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी.
एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम 'घोषणापत्र' के दौरान सचिन पायलट ने कहा बीजेपी का 400 पार का नारा उनका अंहकार है. इंडिया गठबंधन बदलाव चाहता है. पायलट ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी. इसके अलावा यूपी में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलेगा. पायलट ने हरियाणा में 7-8 सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार महाराष्ट्र में हम अधिकांश सीटें जीतेंगे.
WATCH | 400 पार के नारे में बीजेपी का घमंड दिखता है - सचिन पायलट
— ABP News (@ABPNews) May 21, 2024
संदीप चौधरी के साथ 'घोषणापत्र' में सचिन पायलट (@SachinPilot) EXCLUSIVEhttps://t.co/smwhXURgtc#SachinPilot #Congress #Loksabhaelections2024 #INDIAlliance #BJP #SeedhaSawaal #SandeepChaudhary pic.twitter.com/5u6B70uAOw
वहीं अमेठी और रायबरेली के चुनावी नतीजों को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि अमेठी में हमारे प्रत्याशी अच्छे मार्जिन से जीतेंगे. इसके अलावा राहुल गांधी रायबरेली से बंपर जीत हासिल करेंगे.
मुसलमानों को आरक्षण पर क्या कहा?
बीजेपी लगातार कांग्रेस पर ये आरोप लगाती आ रही है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो मुसलमानों को आरक्षण देगी. इस सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा, "इस देश के संविधान में लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. लेकिन अगर कोई गरीब है तो उसकी मदद के लिए उसका धर्म नहीं देखना चाहिए. बीजेपी झूठ फैला रही है कि हम किसी खास वर्ग को आरक्षण देना चाहते हैं."
ये भी पढ़ें
Exclusive: इंडिया गठबंधन में PM पद का चेहरा कौन? सचिन पायलट बोले- 'एक दिन में...'