Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने जीत की कोशिशें शुरू कर दी हैं और कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. इसी के साथ पार्टी के सीनियर नेता ग्राउंड पर जा कर जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि 15 साल से बीजेपी के सांसदों ने यहां काम नहीं किया. 


सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि बीते 15 साल से बीजेपी यहां जीत रही है, लेकिन कोई विकास नहीं कराया. वहीं, उन्होंने कहा कि दौसा से कांग्रेस का जो जुड़ाव है, उसका परिणाम 19 अप्रैल को मिलने वाला है. 


'सूद समेत हिसाब बराबर करेगी कांग्रेस'
सचिन पायलट ने आगे कहा कि 36 कौम के लोगों ने यह मन बना लिया है कि सबसे ज्यादा अंतर से है कांग्रेस कहीं जीतेगी, तो दौसा से. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यहां तीन बार से चुनाव हार रही है, लेकिन इस बार चौथे चुनाव में सूद समेत हिसाब बराबर किया जाएगा और कांग्रेस ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाकर जीतेगी.


सचिन पायलट ने साधा बीजेपी पर निशाना
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी ने कई नारे दिए, जैसे-किसानों की आय दोगुनी करेंगे, 2 करोड़ रोजगार देंगे, महंगाई कम करेंगे, आदि. लेकिन ये सारे नारे फेल हो गए. अब राजस्थान में लोग बदलाव चाहते हैं. यहां दो बार से 25 के 25 सांसद बीजेपी के बने, लेकिन इस बार राजस्थान की जनता उन्हें बदलना चाहती है. 


सचिन पायलट ने आगे कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में घमंड और अहंकार में आक्रमण की राजनीति हो रही है. विपक्ष को दबाने का काम किया जा रहा है. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, संस्थाओं का खोखला किया जा रहा है, पारदर्शिता को समाप्त किया जा रहा है. इन सबके विरोध में लोग वोट डालेंगे और इस बार इंडिया अलायंस को जनता जिताएगी और हमारी सरकार बनेगी. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan BJP Star Campaigners: BJP ने राजस्थान के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इनके नाम शामिल