Elections 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलगांना में किसकी बनेगी सरकार? सचिन पायलट ने कर दी भविष्यवाणी
Sachin Pilot on Elections 2023: सचिन पायलट ने कहा, 'BJP उम्मीद करती है कि राम मंदिर के नाम पर, हिंदू- मुसलमान के नाम पर वो सत्ता में आ जाएंगे. लोग अब समझ गए हैं. शुरुआत में तो लोग भ्रमित हो जाते थे.'
Sachin Pilot on Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर हर क्षेत्र में विफल रहने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान में दोबारा कांग्रेस (Congress) सरकार बनाएगी.
सचिन पायलट ने यह भी दावा किया है कि कांग्रेस राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलगांना में भी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में जीत होने पर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A जीतेगा. अजमेर में मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा, 'राजस्थान में जिस प्रकार से सरकार, संगठन सब मिलकर काम कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यहां दोबारा सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी.'
'किसान और नौजवान सब बीजेपी से त्रस्त'
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा, 'पिछले नौ साल से केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है, लेकिन बड़ी विडंबना है कि वह अपना काम नहीं कर पा रही है. नौ साल का यह एक आकलन लोगों का है. हर क्षेत्र में वह विफल रहे हैं. महंगाई तथा बेरोजगारी है और किसान एवं नौजवान समेत सब त्रस्त हैं.'
राजस्थान में बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, 'राजस्थान में उल्टा है. बीजेपी यहां विपक्ष में है और उस भूमिका को निभा नहीं पा रही है. अब थक हार कर यात्रा शुरू की है. पहले जन आक्रोश यात्रा शुरू की थी जिसमें जनता नहीं थी, अब परिवर्तन यात्रा कर रही है. यहां पर बीजेपी में सिर फुटव्वल मचा है और संघर्ष बहुत ज्यादा है.'
'जनता से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर कांग्रेस की सरकार'
कांग्रेस नेता ने कहा, 'अब वे (बीजेपी नेता) इस बात से संतोष ले रहे हैं कि हर पांच साल में सरकार बदल जाती है. मैं ऐसा मानता हूं कि इस बार इस परिपाटी को हम तोड़ने जा रहे हैं. राजस्थान में जिस प्रकार से सरकार, संगठन, सब मिलकर काम कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यहां दोबारा सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी.'
उन्होंने कहा, 'मैं यह बात जनता से हमें मिली प्रतिक्रिया के आधार पर कह रहा हूं.' सचिन पायलट ने कहा कि सब लोग मानते हैं कि इस बार बीजेपी विपक्ष के रूप में सदन और सदन के बाहर नाकाम रही है और 'अब उसकी परिवर्तन यात्राओं में जनता का अभाव इस बात का प्रमाण है कि जनता बीजेपी पर विश्वास नहीं करती है.'
चार राज्यों में कांग्रेस सरकार बनने का दावा
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा, 'ये उम्मीद करते हैं कि राम मंदिर के नाम पर, हिंदू- मुसलमान के नाम पर हम सत्ता में आ जाएंगे. लोग अब समझ गए हैं. शुरुआत में तो लोग भ्रमित हो जाते थे.' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इन चार राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलगांना में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी. मुझे लगता है कि चारों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.' इन सभी राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'पार्टी के दम पर ही सरकारें बनती हैं और मुझे विश्वास है कि सबलोग मिलकर ही चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी जिताऊ लोगों को टिकट देगी.' सचिन पायलट ने कहा, 'चुनौती बड़ी गंभीर है. देश में लोकसभा के चुनाव अगले साल हैं. अगर इन चारों राज्यों में कांग्रेस पार्टी जीतती है तो मैं पूरे विश्वास के साथ बोल सकता हूं कि 2024 में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनेगी. राजस्थान का चुनाव जीतना बहुत जरूरी है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता सब बातें भूलकर पूरी ताकत से चुनाव जीतने में लगा है.'
यह भी पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस विधायक ने मुंडवाया अपना सिर, CM गहलोत को पत्र के साथ भेजेंगे बाल, जानें क्या है वजह