Sachin Pilot on Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में रायबरेली की सीट पर सबकी नजर है. इस सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह चुनावी मैदान में हैं. सोनिया गांधी का गढ़ रही इस सीट पर अब बेटे राहुल गांधी विरासत संभालने की कोशिश कर रहे हैं और उनके लिए कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है. इसी बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट उनके प्रचार के लिए रायबरेली पहुंचे. 


यहां सचिन पायलट ने राहुल गांधी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि रायबरेली में एकतरफा चुनाव है. यहां से राहुल गांधी रिकॉर्ड मतों से जीत कर आएंगे. 


रायबरेली की जनता राहुल गांधी को जिताना चाहती है- सचिन पायलट
सचिन पायलट ने आगे कहा, "राहुल गांधी के चुनाव लड़ने से न केवल रायबरेली में बल्कि पूरे प्रदेश में इंडिया गठबंधन को मजबूती मिल रही है. रायबरेली के लोग यहां मन बना कर बैठे हैं कि राहुल गांधी को जिताना है. पूरे देश की निगाह इस चुनाव पर है."


सचिन पायलट का बीजेपी पर हमला
इस दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा, "बीजेपी अपनी पूरी ताकत और संसाधन लगा रही है, सत्ता का खूब दुरुपयोग किया जा रहा है. सिंगल और डबल इंजन दोनों यहां लगाए गए हैं, लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा है क्योंकि लोग पहले ही मन बना चुके हैं."


'धर्म और बिरादरी से आगे जा चुका है चुनाव'
सचिन पायलट ने यह दावा भी किया कि यह चुनाव जाति, धर्म और बिरादरी से ऊपर उठ चुका है. यह अब भविष्य का चुनाव है और रायबरेली के लोग राहुल गांधी को आशीर्वाद देने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता 20 मई को राहुल गांधी को भारी मतों से जिताएगी. 


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के लिए सचिन पायलट रायबरेली में करेंगे सभाएं, लेकिन अमेठी में नहीं, क्या यह है बड़ी वजह?