Rajasthan Assembly by Elections: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. इस बीच प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सोमवार (4 नवंबर) को दौसा में चुनावी सभाएं की. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवां के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जनता मन बना चुकी है कि दौसा में भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताएंगे.


दौसा में कांग्रेस उम्मीदवार दीनदयाल बैरवां के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, ''दौसा के लोगों को पता है कि यहां पर किसने अच्छा काम किया है. इसलिए यहां के लोग कांग्रेस को चुनेंगे. यह उपचुनाव दो विचारधाराओं के बीच का है. जनता ने बराबर मौका दिया है और लोग तुलना करेंगे किसने दौसा के विकास के लिए काम किया है.'' 


दौसा में कोई काम नहीं हुआ- सचिन पायलट


सचिन पायलट ने आगे कहा, ''हमारी सरकार के दौरान चलाई योजनाओं को ये सरकार लगातार बंद करते जा रही है. जो वादा किया था कोई पूरा नहीं हुआ है. जनता परेशान है. दौसा में कोई काम नहीं हुआ है. इसका हिसाब देना होगा. इनकी सरकार में प्रदेश में गोलियां चलीं. आपस में लोगों में टकराव बढ़ा. उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है कि नहीं? अब फिर बीजेपी की सरकार है लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है.'' 


गुर्जर और मीणा वोटर्स को पक्ष में करने की तैयारी!


उपचुनाव से पहले राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता का यह दौरा कई मायनों में अलग माना जा रहा है. गुर्जर और मीणा वोटर्स को कांग्रेस के पक्ष में करने की तैयारी है. सचिन पायलट दौसा से सांसद रहे हैं. हालांकि, उन्होंने खुलकर किरोड़ी लाल मीणा पर कोई हमला नहीं बोला है. किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा यहां से बीजेपी उम्मीदवार हैं. 


सचिन पायलट का जनसंपर्क अभियान


दौसा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवां के लिए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भांडारेज मोड़ (पाडली), भांकरी पुलिया, खोर्रा भेडोली, कुण्डल, सिण्डोली, बडोली, तीतरवाड़, महरों की ढाणी, पीलवा, सैंथल और बीनावाला में चुनावी जनसभाएं की हैं. 


सचिन पायलट ने कहां किया पार्टी दफ्तर का उद्घाटन 


कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दौसा के कुंडल में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवां के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके साथ ही ब्लॉक चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा, AICC सचिव पूनम पासवान, विधायक रफीक खान, पूर्व मंत्री ममता भूपेश, पूर्व विधायक गजराज खटाना भी मौजूद रहे. 


बता दें कि राजस्थान की 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.


ये भी पढ़ें:


रामगढ़ उपचुनाव: कांग्रेस में सबको एकजुट करने की कोशिश, BJP पुरानी रणनीति से हटकर लड़ रही चुनाव