Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरा है. चित्तौड़गढ़ में गुरुवार (4 अप्रैल) को एक रैली को संबोधित करते हुए राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने केंद्र पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछली बार, जनता ने उनके (बीजेपी) के वादे को स्वीकार किया. '300 पार' के बाद सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन कानून बनाए थे. जरा सोचिए, अगर बीजेपी 400 के पार पहुंच गई तो वो सबकुछ अपनी मर्जी से करेंगे.


जनता को जागरुक होना होगा- पायलट


राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ''यह सिर्फ राजस्थान का चुनाव नहीं है, बल्कि देश का चुनाव है. इस 'महासंग्राम' में, आप सभी जनता की अहम भूमिका है. हर मतदाता को अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए जागरूक होना होगा.''


'विधानसभा चुनाव में कुछ कमी रह गई'


कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आगे कहा, ''विधानसभा चुनाव में कुछ कमी रह गई, कुछ हजार वोटों से हम पीछे रह गए. मैं आप लोगों से गुजारिश करना चाहता हूं. देश में जो पिछले 10 साल में जो हालात पैदा हुए हैं. वो सब आपके सामने है. किसान, मध्यम वर्ग, महिला समेत हर व्यक्ति और वर्ग को शोषित करने का काम इस सरकार ने किया. पिछली बार जनता ने उनके के वादे को स्वीकार करते हुए 300 पार कराए. पिछली बार 300 पार कराए तो किसानों के खिलाफ तीन कानून बनाए गए. नोटबंदी लागू की. जीएसटी लागू कर दिया.'' 






राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''पूरे देश में इस सरकार ने ऐसा माहौल बना दिया कि निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को भी जेल में डाल रहे हैं. ये काम वो कर रहे हैं, जब 300 के पार इनकी सीटें हैं. जरा सोचिए, कल्पना कीजिए. अगर बीजेपी 400 के पार पहुंच गई तो वे जो चाहेंगे वो करेंगे''


बता दें कि राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. राजस्थान में सभी सीटों पर कुल दो चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा.


ये भी पढ़ें: Vaibhav Gehlot Nomination: अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने जालोर से भरा नामांकन, सोशल मीडिया पर कही ये बात