सचिन पायलट के निशाने पर कौन? बोले, 'पेपर लीक को लेकर आज भी मैं...'
Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के सांसद अब दोगुने हो गए. देश के माहौल में बदलाव आ रहा है. इसमें किसी का सबसे बड़ा हाथ रहा तो वो नौजवान और किसान हैं.
Sachin Pilot News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष विनोद जाखड़ के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पेपर लीक के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने लोकसभा के पहले दिन की कार्यवाही शुरु हुई तभी से केंद्र की सरकार को पटकने का और उनसे सवाल पूछने का काम शुरु हुआ.
कांग्रेस नेता ने कहा कि नीट का मुद्दा आज देश में ज्वलंत हो चुका है. नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. राहुल गांधी संसद में नीट का मुद्दा उठाया. नीट पर बोलते हुए सचिन पालयल का तेवर तीखा था. उनके बयान के और भी मायने निकाले जा रहे हैं.
सचिन पायलट ने कहा, "पेपर लीक को लेकर आज भी मैं उसी स्टैंड पर कायम हूं. कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो, हजारों लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. किसी ने सही कहा है कि हर गलती सजा मांगती है. अगर आप गलती करोगे तो सजा मिलनी चाहिए. नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है." दरअसल, सचिन पायलट के बयान को राजस्थान में हुए पेपर लीक से भी जोड़कर भी देखा जा रहा है, जब राज्य के सीएम अशोक गहलोत हुआ करते थे.
एनएसयूआई के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि राजस्थान एनएसयूआई अध्यक्ष अपने कार्यकाल में बहुत सारे ऐसे काम करेंगे कि जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे. इस मौके पर सभी ने नौजवानों की भागीदारी और छात्र राजनीति, यूनिवर्सिटी की राजनीति और पिछले कुछ समय में कैसे हमसब मिलकर आगे बढ़ें इसे लेकर बात रखी''.
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ''आज देश में हालात बदले हैं. दिल्ली में जरुर एक सरकार बनी है लेकिन एक खंडित जनादेश आया था. उस खंडित जनादेश के बाद मिलीजुली सरकार बनी. ये बात सच है कि बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनी है लेकिन य़े बात भी सच है कि बीजेपी चुनाव से पहले 300 से ऊपर सांसद लेकर मैदान में उतरी थी और आज बीजेपी के 70-75 सांसद कम हुए हैं.''
VIDEO | "The way you have gathered here, there couldn't be a better start for Vinod Jakhar. He will do such a work that it will be remembered for long. Today the situation has changed in the country. A coalition govt was formed, it is true that the BJP is leading but their MPs… pic.twitter.com/qpTjPiK91o
— Press Trust of India (@PTI_News) July 25, 2024
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के सांसद अब दोगुने हो गए हैं. देश के माहौल में बदलाव क्यों आ रहा है. वही नेता वही भाषण. आज आप बीजेपी के साथियों को देखते हैं कि कैसे उनका मुंह लटका हुआ है, चेहरा उतरा हुआ है. सत्ता में बैठे हैं और चमक नहीं है. सत्ता परिवर्तन में किसी का सबसे बड़ा हाथ रहा तो वो नौजवान और किसान हैं.''
कांग्रेस नेता ने कहा, ''पूरे देश के लोगों ने पिछले 10 साल के कार्यकाल को समझा और उन्हें लगा कि ये लोग हर बार वहीं भाषण और जुमला देते हैं, अब समय बदलाव का है. आज देश की संसद में राहुल गांधी जी प्रतिपक्ष के नेता हैं."
ये भी पढ़ें: सीपी जोशी ने राजस्थान BJP अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की, क्यों उठाया ये कदम? जानें