Rajasthan by-Elections 2024: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. पक्ष और विपक्ष के नेताओं के अपने-अपने दावे और वादे हैं. इस बीच प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया है कि 11 महीने में प्रदेश की सरकार ने जनता का भरोसा खो दिया है. इसके साथ ही उन्होंने उपचुनाव में अपनी पार्टी के सभी सातों उम्मीदवारों की जीत का भी भरोसा जताया है.


कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा करते हुए कहा, ''हमारे उम्मीदवार अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी सातों सीटें जीतने जा रही है. प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और वो इस उपचुनाव को लेकर पूरी ताकत लगाए हुए हैं. प्रदेश के मंत्री और मुख्यमंत्री पूरा धनबल और प्रशासन का दुरुपयोग करके वो बढ़त लेना चाहते हैं. राज्य में बीजेपी के 11 महीने के कार्यकाल से लोग असंतुष्ट हैं.''






हमारे उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ रहे- सचिन पायलट


मीडिया से बातचीत में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने सरकार पर किसानों को परेशान करने के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ''राजस्थान में आज खाद, डीएपी की किल्लत है. किसान परेशान हैं. जनता भी इन सातों सीटों पर सरकार के काम का आकलन करेगी. हमारे उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. अच्छे बहुमत के साथ हमलोग ये चुनाव जीतेंगे. मुख्य मुकाबला यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. पिछली बार की तरह यहां पर बीजेपी को हारना पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी.


दौसा सीट से डीसी बैरवा के पक्ष में प्रचार


सचिन पायलट ने रविवार को राजस्थान की दौसा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले पार्टी प्रत्याशी डीसी बैरवा के पक्ष में प्रचार किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अगर हमारा उम्मीदवार कमजोर है तो फिर पूरी सरकार यहां चुनाव-प्रचार करने में क्यों लगी हुई है. बीजेपी सरकार को इस बात का डर है कि पिछले 11 महीनों में उन्होंने कुछ भी काम नहीं किया है, इसलिए पूरी सरकार दौसा सीट पर प्रचार कर रही है. कांग्रेस नेता ने पेपर लीक मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला.


राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर कब है वोटिंग?


बता दें कि राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा सीट शामिल है. इन सभी सातों सीटों पर मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी. इस दिन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:


'आजादी के बाद...' कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने CM योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर क्या कहा?