'पूरे देश में बदलाव की सुगबुगाहट, 10 साल की...', सचिन पायलट का केंद्र पर वार
Lok Sabha Election: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. हर तरफ लोग बदलाव चाहते हैं. खास कर नौजवान बदलाव चाहते हैं.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्षी पार्टियों के बीच जुबानी हमले लगातार जारी हैं. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा करने में लगी है. इस बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपने अनुभवों के आधार पर इंडिया गठबंधन की जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि लोगों में केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ''पूरे देश में बदलाव की सुगबुगाहट है. 10 साल की केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. हर तरफ लोग बदलाव चाहते हैं. खास कर नौजवान बदलाव चाहते हैं.
कन्हैया कुमार पर हमले को लेकर क्या बोले सचिन पायलट?
सचिन पायलट ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के ऊपर स्याही फेंकने के मामले पर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, "राजनीति में, एक सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है, आपका विरोध हो सकता है, आपके साथ असहमित हो सकती है लेकिन हिंसा का प्रयोग गलत है. मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए."
सचिन पायलट का केंद्र पर हमला
राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के लिए 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. 4 जून को घोषित होने वाले नतीजों का लोग इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट उन राज्यों में चुनाव प्रचार में जुटे हैं जहां अभी वोटिंग होनी है. हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान रविवार (19 मई) को सचिन पायलट ने महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मसलों पर केंद्र सरकार को घेरा.
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से केंद्र की सत्ता पर बैठी बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी को दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वोट की कीमत को समझना जरुरी है.
ये भी पढ़ें: