'...अब पता नहीं कौन किसकी कुर्सी पर बैठने वाला है', जब कांग्रेस की बैठक में बोले सचिन पायलट
Sachin Pilot News: नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसदों के सम्मान समारोह में राजस्थान कांग्रेस के मुखिया गोविंद सिंह डोटासरा ने जब मजाक किया तो सचिन पायलट ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया.
!['...अब पता नहीं कौन किसकी कुर्सी पर बैठने वाला है', जब कांग्रेस की बैठक में बोले सचिन पायलट Sachin Pilot Congress on Govind Dotasra Felicitation Ceremony of Newly Elected Congress MPs In Rajasthan '...अब पता नहीं कौन किसकी कुर्सी पर बैठने वाला है', जब कांग्रेस की बैठक में बोले सचिन पायलट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/28b5f7820409839ad886133a1e2469971720548442739957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Politics: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस का उत्साह बढ़ा हुआ है. इस बीच मंगलवार (9 जुलाई) को नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसदों के सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट समेत कई और नेता मौजूद रहे. सम्मान समारोह के दौरान कांग्रेस नेताओं के बीच मजाकिया माहौल रहा.
नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसदों के सम्मान समारोह में जब राजस्थान कांग्रेस के मुखिया गोविंद सिंह डोटासरा ने जब मजाकिया अंदाज में कहा, ''जूली साहब आप सचिन पायलट जी की कुर्सी पर बैठ जाओ" तो सचिन पायलट ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''अब पता नहीं कौन किसकी कुर्सी पर बैठने वाला है.'' इसके बाद सभी ठहाके मारकर हंसने लगे.
हाल में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राजस्थान में इस बार पहले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया. राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस और सहयोगी दलों को 11 सीटों पर जीत हासिल हुई. कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई तो वहीं तीन सीटों पर उसके सहयोगियों ने बाजी मारी. बीजेपी को यहां इस बार काफी नुकसान उठाना पड़ा. सभी 25 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चलने वाली बीजेपी को 14 सीटों पर सिमट गई.
उधर, राजस्थान कांग्रेस अनुशासन समिति ने शनिवार (6 जुलाई) को जयपुर में करीब 10 साल बाद बैठक की. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से दर्ज कराई गई 20 से अधिक शिकायतों पर चर्चा हुई. अनुशासन समिति के अध्यक्ष उदयलाल अंजना ने कहा कि इन शिकायतों पर आधारित एक रिपोर्ट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को कार्रवाई के लिए भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ विपक्ष को मदद की.
उन्होंने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ विपक्ष को मदद की. हमने आगे की कार्रवाई के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को भेज दी है. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद दो नेताओ पर पार्टी ने एक्शन लिया था. उन नेताओ की लिस्ट तैयार हुई है जिनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई होनी है. उपचुनाव को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)