Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में दो चरणों के तहत सभी 25 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं प्रदेश की सबसे हॉट सीट सीट में से एक बाड़मेर पर सभी की नजर है. इस बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी बाड़मेर सीट को लेकर बड़ा दावा किया है.


'द रेड माइक' से बातचीत में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, "रविंद्र नौजवान हैं उन्होंने चुनाव ताकत लड़ा लेकिन लोग जानते हैं कि हमें देश में सरकार बनानी है. व्यक्तिगत पसंद और नापसंद का मुद्दा नहीं है. सरकार बनाने के लिए कौन ज्यादा महत्वपूर्ण है लोग इसको ध्यान में रखकर वोट करते हैं और बाड़मेर में भी ऐसा ही हुआ है."


कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल भारी बहुमत से जीतेंगे. पायलट ने ये भी दावा किया कि बाड़मेर में बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बनेगी. पायलट ने कहा कि बाड़मेर में बीजेपी की जमानत भी जब्त हो सकती है.


वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में अच्छा चुनाव लड़ा है और कई सीटों पर बीजेपी को कड़ी टक्कर दी ही. सचिन पायलट ने कहा कि जोधपुर, कोटा के अलावा कई ऐसी सीटें हैं जहां टफ फाइट है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रचार के दौरान हमारे नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की है जिसका फल हमें जरूर मिलेगा.


बता दें राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा चुकी है. पहले चरण में 12 और दूसरे चरण 13 सीटों पर मतदान हुआ है, जिसका नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Exclusive: राजस्थान में आरएलडी के नए प्रभारी मलूक नागर ने बताई क्या है उनकी बड़ी प्राथमिकता और चुनौती ?