Sachin Pilot Divorced: कैसे परवान चढ़ी थी सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की मोहब्बत, दिलचस्प है कहानी, अब हुआ तलाक
Sachin Pilot-Sara Love Story: कांग्रेस नेता सचिन पायलट की जिंदगी उनके सियासी पारी की तरह उतार-चढ़ाव से भरी है. उनके जरिये दाखिल किए गए चुनावी हलफानामे के बाद उनके वैवाहिक जीवन को चर्चा शुरू हो गई है.
Sachin Pilot and Sara Pilot Divorced: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की सियासत से परे उनकी निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही है, उनकी निजी जिंदगी को जानने के लिए युवाओं का एक बड़ा तबका हमेशा से उत्सुक रहा है. सचिन पायलट का निजी जीवन उनके सियासी करियर की तरह काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. राजनीति पारी शुरू करने से पहले ही उन्होंने सारा अब्दुल्ला से साल 2004 में शादी कर ली थी. इस दौरान उनकी शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी थी. उन दोनों की प्रेम कहानी भी काफी मशहूर थी.
सचिन पायलट की काबिलियत और सियासत में गहरी समझ को देखकर यूपीए-2 के कार्यकाल में उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया था. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में नामांकन के दौरान सचिन पायलट के जरिये दाखिल किये गए एफिडेविट को लेकर एक बार फिर से उनकी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सचिन पायलट ने नामांकन के दौरान पत्नि के कालम में तलाकशुदा लिखा है. हालांकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव के समय उनके जरिये दाखिल किये गए एफिडेविट में पत्नी के कालम में सारा नाम दिया गया था.
सारा जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अबदुल्ला की बेटी और उमर अबदुल्ला की बहन हैं. सचिन पायलट और सारा अबदुल्ला की शादी साल 15 जनवरी 2004 को हुई थी. हालांकि सचिन और सारा के शादी में सियासत और अलग-अलग मजहब सबसे बड़ी रुकावट थी, लेकिन फिर भी सचिन पायलट की मां रमा पायलट ने मंजूरी दी दे थी.
विरोध के बावजूद पायलट और सारा ने की शादी
रमा पायलट भी दौसा से सांसद रह चुकी हैं. सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की साल 2000 में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी रमा पायलट जीतकर लोकसभा पहुंची थी. सचिन और सारा की शादी साल 2004 में 20 कैनिंग लेन में उसी बंगले में हुई थी, जो उस समय चुनाव जीतने बाद उनकी मां रमा पायलट को आवंटित को हुआ था. सारा का परिवार दोनों के शादी के खिलाफ था. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सारा के परिवार और सचिन पायलट के परिवार में गहरी दोस्ती थी. सारा के परिवार वाले सचिन पायलट को पसंद भी करते थे. सियासी जानकारों की मानें जम्मू कश्मीर का एक बड़ा तबका उनकी बेटी की शादी से नाराज हो जाएगा, यही वजह है कि वह शादी के खिलाफ थे.
अब्दुल्ला परिवार के जरिये शादी की मुखालिफत करने पर लोगों ने हैरानी भी जताई थी. दरअसल, फारुक अब्दुल्ला और उमर अबदुल्ला दोनों ने लव मैरिज शादी की थी. फारुक अब्दुल्ला ने खुद क्रिश्चियन लड़की मोली अबदुल्ला से शादी थी, जबकि उमर अब्दुल्ला ने सिख लड़की पायल नाथ से शादी की थी. सारा और सचिन पायलट की शादी के समय पिता फारुक अब्दुल्ला अमेरिका में थे, जबकि भाई उमर अब्दुल्ला एक बीमारी का इलाज के करवाने के लिए दिल्ली के ही एक निजी हास्पिटल में एडमिट थे. हालांकि उनके प्यार को शादी को कुछ दिनों के बाद अब्दुल्ला परिवार से भी मंजूरी मिल गई. कई मौकों पर फारुक अब्दुल्ला और सचिन पायलट एक दूसरे के साथ मंच शेयर करते हुए नजर आए हैं.
लंदन में हुई थी सारा-पायलट की पहली मुलाकात
सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की पहली मुलाकात लंदन में एक फैमिली फंक्शन के दौरान हुई थी. इसका खुलासा खुद सारा ने एक टीवी प्रोग्राम में इंटरव्यू के दौरान किया था. सचिन पायलट और सारा ने पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल में पढ़ाई के दौरान एक दूसरे से मिलने लगे, धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. पढ़ाई पूरी करने के बाद सचिन पायलट वापस भारत लौट आए. दूर होने के बाद भी दोनों में बात-चीत का सिलसिला जारी रहा है. दोनों कपल्स एक दूसरे से घंटो मैसेज, फोन और मेल से बातें करते थे.
सारा के मुताबिक, फोन पर लंबी बातचीत के कारण बिल भी काफी भारी-भरकम आता था. जब दोनों ने महसूस किया कि वह एक दूसरे के लिए ही बने हैं तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया और ये बात दोनों ने अपने घर वालों को बताई. काफी विरोध के बाद दोनों ने साल 2004 में शादी कर ली. सारा ने अपनी लव लाइफ और शादी को लेकर एक इंटरव्यू में बताया था कि एक समय तो दोनों परिवारों में काफी विरोध शुरू हो गया था, ऐसे लगने लगा था कि अब वह शादी नहीं कर पायेंगी.
सारा अब्दुल्ला के नाम है ये रिकॉर्ड
वर्तमान में टोंक विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी सचिन पायलट और सारा के दो बेटे हैं. उनके बड़े बेटे का नाम आरन पायलट और विहान पायलट है. निजी जिंदगी उतार-चढ़ाव के बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया. इसका खुलासा खुद सचिन पायलट द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय जमा किए गए एफिडेविट से हुआ. इस रिश्ते का भले ही अंत हो गया हो, लेकिन सारा पायलट ने सियासत में एक रिकार्ड बना दिया.
दरअसल, सारा के दादा शेख अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के दो बार मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा उनके पिता फारुक अब्दुल्ला और भाई उमर अब्दुल्ला भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे. वहीं सारा के पति सचिन पायलट केंद्रीय मंत्री और साल 2018 में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री बने, जबकि उनके ससुर दिवंगत राजेश पायलट भी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Sachin Pilot Divorced: सचिन सारा का तलाक, बच्चों की जिम्मेदारी किसके पास? हलफनामे में खुलासा