Sachin Pilot Election Campaign for Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट के लिए 20 मई को मतदान होंगे. रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में हैं. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट रायबरेली में कल (14 मई) चार जन सभाएं करेंगे. रायबरेली में पहली बार सचिन पायलट जनसभा करेंगे. 


क्योंकि रायबरेली सीट से सोनिया गांधी लगातार चुनाव जीतती आ रही थीं. उन्हें चुनाव प्रचार के लिए दूसरे नेताओं की जरूरत नहीं पड़ती थी. अब उनकी जगह बेटे राहुल गांधी मैदान में हैं. इसलिए कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व अपनी पूरी ताकत दिखाना चाह रहा है. रायबरेली में युवाओं को साधने के लिए सचिन पायलट को मैदान में उतारा गया है.


सचिन पायलट का रायबरेली में कार्यक्रम
रायबरेली लोकसभा सीट के अंतर्गत सहगो गांव के तमनपुर बछरावां में दोपहर में 12 बजे, पश्चिम गांव में दोपहर 1:30 बजे, राही ब्लॉक के परमानपुर में दोपहर 3.00 बजे और महानंदपुर में दोपहर 4:15 बजे चार सभाएं सभाएं होनी है. इन सभाओं को केंद्रीय नेतृत्व तय करता है.


वायनाड में भी किया था प्रचार
राहुल गांधी के लिए सचिन पायलट ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर प्रचार किया था. जानकारी के अनुसार वायनाड में सचिन पायलट ने कुल तीन सभाएं की थीं. वायनाड के बाद अब रायबरेली में पायलट को लगाया गया है. इसके साथ ही सचिन पायलट कई अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कई राज्यों में उनकी ड्यूटी लगाई गई है.


अमेठी में कब होगी सभा?
अमेठी और रायबरेली में एक साथ मतदान होंगे. अमेठी के वरिष्ठ ऑब्जर्वर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. क्योंकि अशोक गहलोत ने जालोर लोकसभा सीट पर सचिन पायलट को नहीं बुलाया था. ऐसे में सवाल उठता है कि किया अब वह पायलट को अमेठी बुलाएंगे? यह सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.


यह भी पढ़ें: सुशील मोदी के निधन पर राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जताया शोक, जानें क्या कहा?