(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: सचिन पायलट 11 जून को नई पार्टी बनाएंगे या नहीं? जानिए क्या मिला जवाब
Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने अपनी सरकार से तीन मांगों को लेकर कायम हैं. साथ ही वे पार्टी आलाकमान के सामने ये स्पष्ट कर चुके हैं कि ये मांगें हर हाल में पूरी होनी चाहिए.
Rajasthan News: राजस्थान की सियासी गलियां इन दिनों सचिन पायलट की नई पार्टी बनाने की चर्चाओं से गर्म हैं. हर तरफ यही इसी बात क जिक्र हो रहा है कि क्या सचिन पायलट 11 जून को अपनी नई पार्टी का एलान करने जा रहे हैं या नहीं. वहीं अब सूत्रों के हवाले ये खबर आ रही है कि सचिन पायलट 11 जून को नई पार्टी का एलान नहीं करेंगे, जिसके बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया है.
दरअसल, हाल ही में कांग्रेस आलाकमान की मौजूदगी में दिल्ली में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की सुलह का दावा किया गया, लेकिन उसके बाद ही इस बात का जिक्र तेजी से होने लगा कि 11 जून को सचिन पायलट के पिता राजेश पालयट की पुण्यतिथि है और ऐसे में इस दिन नई पार्टी का एलान उनकी तरफ से किया सकता है. इसको लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन अब खबरें हैं कि सचिन पायलट फिलहाल कांग्रेस में ही रहेंगे और किसी भी तरह की नई पार्टी वह नहीं बनाने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पायलट 11 जून को अपने पिता की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने दौसा जाएंगे.
नई पार्टी को बताया अफवाह
पायलट के करीबियों ने मुताबिक नई पार्टी की बात उनके विरोधियों द्वारा गलत प्रचार किया जा रहा है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, हर साल पायलट अपने पिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए जाते हैं. लेकिन हर बार किसी न किसी तरह की जानबूझकर अफवाहें फैलाई जाती हैं. करीबियों की तरफ से ये भी कहा गया कि पूर्व डिप्टी सीएम अपनी तीन मांगों को लेकर आज भी कायम हैं और पार्टी आलाकमान के सामने ये स्पष्ट कर चुके हैं कि ये मांगें हर हाल में पूरी होनी चाहिए, तब ही प्रदेश के युवा और जनता पार्टी से जुड़ेगी. इन मांगों को लेकर वे किसी भी सूरत में पीछे हटने वाले नहीं हैं.
बता दें कि सचिन पायलट ने पिछले दिनों अपनी तीन मांगों को लेकर एक अनशन किया और अजमेर से लेकर जयपुर तक की पदयात्रा की. पायलट की मांगें हैं...
वसुंधरा राजे के शासन काल में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच हो.
आरपीएससी को भंग किया जाए.
पेपर लीक के प्रभावित युवाओं को मुआवजा दिया जाए.
ये भी पढ़ें