Exclusive: '272 का आंकड़ा...', लोकसभा चुनाव को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा
Rajasthan Lok Sabha Election: सचिन पायलट ने दावा किया कि 2004 के चुनाव में बीजेपी ने 'इंडिया शाइनिंग' का नारा दिया था. इसके बावजूद नतीजों में जनता ने कांग्रेस को चुना था.
Sachin Pilot on Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के महापर्व की शुरुआत हो गई है और 19 अप्रैल (शुक्रवार) को मतदान का पहला चरण जारी है. एक ओर बीजेपी 400 सीट पार का नारा दे रही है तो वहीं, कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा छूने का दावा कर रही है. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी एबीपी न्यूज से खास बातचीत में इसको लेकर बड़ा दावा किया.
बीजेपी के '400 पार' वाले नारे पर सचिन पायलट ने कहा, ''दो सौ, तीन सौ, चार सौ की दावेदारी से क्या, 272 का आकड़ा इंडिया गठबंधन को प्राप्त होगा.''
सचिन पायलट का कहना है कि पूरे देश में इस समय बदलाव का माहौल है. उन्होंने विश्वास जताया है कि 4 जून 2024 को (लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन) इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने वाला है. सचिन पायलट ने कहा, '' देश का मतदाता बहुत ही समझदार है. उत्तर भारत में जहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है, वहां कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी.
सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''पिछले दो बार से राजस्थान में जनता ने उन पर विश्वास किया लेकिन जनता खुश नहीं है. कांग्रेस के मैनिफेस्टो को जनता अच्छा मान रही है.''
सचिन पायलट ने किया 'इंडिया शाइनिंग' के नारे का जिक्र
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि साल 2004 के आम चुनाव में बीजेपी ने 'इंडिया शाइनिंग' का नारा दिया था लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस की सरकार बनी थी. '400 पार' का नारा भी कुछ ऐसा ही है.
सचिन पायलट ने दावा किया है कि पिछले 4 महीने में राजस्थान की भजनलाल सरकार भी जनता पर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई है. सभी लोग उनसे त्रस्त हैं और बदलाव चाहते हैं.
'लोगों में टकराव कराना चाहती है बीजेपी'- सचिन पायलट
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का आरोप है कि बीजेपी जज्बाती मुद्दे उठाना चाहती है ताकि लोगों में टकराव हो. उन्होंने कहा, ''हमें विश्वास है कि इस बार अच्छा प्रदर्शन होगा. नेताओं के आने जाने से फर्क नहीं पड़ता, लोग एजेंडा समझ जाते हैं. इस बार हम कांग्रेस पार्टी जीतकर आएगी. पूरी पार्टी एकजुट है, आज देश और विपक्ष की एकता की बात है और हम लोग साथ मिलकर काम कर रहे हैं.''
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट के चुनाव जीतने के दावे पर दीया कुमारी का हमला, कहा- 'उनको जो कहना है...'