Rajasthan Politics: 'हम मांगों पर अड़े रहेंगे, गलतफहमी न हो' सुलह के बाद पहली बार बोले सचिन पायलट, जानें क्या कहा
Rajasthan Congress के नेता Sachin Pilot ने बुधवार को कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर अडिग है. दीगर है कि CM Ashok Gehlot से समझौते के बाद पहली बार पायलट ने प्रतिक्रिया दी है.
Rajasthan Congress News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक बार फिर उन मुद्दों का जिक्र किया है जिसको लेकर उन्होंने बीते दिनों अशोक गहलोत सरकार को अल्टीमेटम दिया था. टोंक से विधायक पायलट ने कहा- नौजवानों के लिए मैंने हमेशा संघर्ष किया है.हमारे जैसे लोग अगर नौजवानों की बात नहीं रखेंगे तो उनकी उम्मीद खत्म हो जाएगी. कांग्रेस नेता ने कहा- पेपरलीक की बात आती है,एक्जाम कैंसिल होने की बात आती है,रोजगार और नौकरी की बात आती है वो हमारी प्राथमिकता नहीं होगी तो हमारी प्राथमिकता क्या होगी?
उन्होंने कहा- मैं अपने राजनीतिक जीवन में चाहे किसी पद पर हूं या ना रहूं मेरे प्रदेश के नौजवानों के लिए अपनी बात को रखने में कोई कमी नहीं रखी. यह किसी को नहीं समझना चाहिए कि हमने अपनी बात को रखना छोड़ दी है. हम अपनी बात पर बने रहेंगे. अपनी मांगों को पूरा करवाएंगे.
'हाइवे से निकलते लोगों को गलतफहमी है कि...'
पायलट ने कहा- मैं समझता हूं कोई भी दल हो किसी का भी शासन हो, नौजवान हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.उनके लिए हम क्या कर सकते हैं अगर किसी के साथ नाइंसाफी हो रही है,अनदेखी हो रही है, पक्षपात हो रहा है,वो हम लोगों को बर्दाश्त नहीं होगी.
कांग्रेस नेता ने कहा- चाहे कुछ भी हो जाए मुझकों आपकों कोई जुदा नहीं कर सकता.चुनावी साल है. हाइवे से कुछ लोग आ रहे हैं, जा रहे हैं.... किसी को गलतफहमी पालनी नहीं चाहिए. जिला छोटा है. अभी दौरे बहुत से चालू हो गए. हाइवे से निकलते लोगों को गलतफहमी है. हमारा आपका साथ अटूट है जिसको न कोई तोड़ नहीं सकता.
दीगर है कि बीते दिनों सचिन पायलट, दिल्ली आए थे, जहां उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि सीएम अशोक गहलोत और उनके बीच सुलह हो गई है.