Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित टिप्पणी ने सियासी तल्खी बढ़ा दी है. अब कांग्रेस महासचिव संचिन पायलट ने इसको लेकर बीजेपी और रमेश बिधूड़ी की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पूर्व सांसद का बयान उनके महिला विरोधी सोच का प्रतीक है.
राजस्थान के टोंक से विधायक सचिन पायलट ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की सोच निम्न स्तर पर पहुंच गई है. बीजेपी नेता महिलाओं का आदर करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं."
उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में आगे लिखा, "केरल के वयनाड से कांग्रेस सांसद और AICC महासचिव प्रियंका गांधी पर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. बीजेपी की महिला विरोधी सोच उसके नेताओं की तुच्छ शब्दावली से साफ झलकती है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व जो महिला सशक्तिकरण का झूठा दम भरता है, उसे पहले अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए."
बिधूड़ी ने मांगी माफी
दरअसल, रविवार (5 जनवरी) दिल्ली के कालकाजी में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, 'लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.'
हालांकि, इस मसले पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांग ली. उन्होंने कहा, "अगर मेरी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं. अपने शब्द वापस लेता हूं. उन्हों ये भी कहा कि उनका मकसद किसी को अपमानित करना नहीं था."
ये भी पढ़ें: संगठन पर्व के बाद कार्यकारिणी विस्तार, मदन राठौड़ ने बताया कब आएगी BJP के जिलाध्यक्षों की लिस्ट