Sachin Pilot on Parkash Singh Badal: राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल (Prakasha Singh Badal) को पंजाब पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने जिस तरह की राजनीति की वह हम सभी के लिए एक मिसाल है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'बादल साहब को हम सभी श्रद्धांजलि देने आए थे. अपने जीवन के 70 साल उन्होंने राजनीति को दिए. वैचारिक मतभेद के बाद भी जिस प्रकार की राजनीति का परिचय दिया वह एक मिसाल है. वह पंजाब की राजनीति में और देश की राजनीति में अपना नाम बनाया था. सरल, सादगी और विनम्र शैली के नेता थे. हम सब उनको श्रद्धांजलि देते हैं.'
जीवन के बाद पता चलती है असली कमाई- सचिन पायलट
सचिन पायलट ने अपने परिवार और कांग्रेस की ओर से प्रकास शिंह बादल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आगे कहा, 'वैचारिक विरोध होने के बावजूद जिस प्रकार से उन्होंने सरलता से शासन किया, वह एक बड़ी मिसाल है. जो उनका योगदान है देश में लोग हमेशा के लिए उसे याद रखेंगे. विशेषकर युवा पीढ़ी के लिए ,यह बहुत जरूर है समझना कि राजनीति में व्यक्ति की असली कमाई, उसके जीवन के बाद पता चलती है. आज जिस प्रकार से उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं यह उसका उदाहरण है. मैं अपने परिवार और पार्टी की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहता हूं.'
पंजाब के इस गांव में प्रकाश सिंह बादल का अंतिम अरदास
पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 25 अप्रैल को निधन हो गया था. वह 95 साल वर्ष के थे. प्रकाश सिंह बादल का आज अंतिम अरदास है. उनका अंतिम अरदास पैतृक गांव बादल में किया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन श्री मुक्तसर साहिब द्वारा अंतिम अरदास को लेकर रूट प्लान जारी कर दिया गया है. प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर से राजनीतिज्ञ बादल पहुंच रहे हैं.