Congress Crisis: पायलट गुट के विधायक का वीडियो वायरल, नए जिलों की घोषणा पर बोले- 'मामला तहस-नहस कर दिया'
Rajasthan Congress Crisis: सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बाड़मेर के बायतू से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मामला तहस-नहस कर दिया है.
New Districts in Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की. इसे चुनावी साल में गहलोत का मास्टरस्ट्रोक बताया जा रहा है. इससे विपक्षी और विरोधी को चारों खाने चित कर दिया है. इस घोषणा के बाद सदन में ही चौथी बार अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाने के नारे लगने लगे. सभी लोग तारीफ कर रहे थे.
इस बीच पंजाब कांग्रेस के प्रभारी और कांग्रेस बायतु विधायक हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर वायरल हो रहा है. इसमें वह यह कहते सुने जा सकते हैं कि 19 जिले बनाकर मामला तहस-नहस कर दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कमेंट भी आ रहे हैं. सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं. यह वीडियो वायरल हुआ है? या वायरल किया गया है?
ठहाके लगाते नजर आए चौधरी
बायतु विधायक हरीश चौधरी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है. हरीश चौधरी अपनी गाड़ी में बैठकर विधान सभा से अपने सरकारी आवास पर जा रहे हैं. विधायक हरीश चौधरी अपनी गाड़ी में आगे की सीट पर ड्राइवर के साथ बैठे दिख रहे हैं. वहीं पीछे की सीट पर भी कोई बैठे हैं. उन्हीं में से एक साथी मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. नए जिले बनाने की घोषणा का सीएम अशोक गहलोत का संबोधन चल रहा है. हरीश चौधरी हंसते हुए बोलेते हैं, मामला तहस-नहस कर दिया है. इस दौरान पीछे से आवाज आती है 20 जिले, इस बात को काटते हुए हरीश चौधरी बोलते हैं, नहीं 19 जिले बनाए गए. हरीश चौधरी और उनके साथ गाड़ी में बैठे जरूर जोरदार ठहाके लगाते नजर आते हैं.
19 जिलों की घोषणा पर बोले मामला तहस-नहस कर दिया वीडियो वायरल किया? या हुआ?-कांग्रेस पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी @ABPNews @ashokgehlot51 @BJP4India @DrSatishPoonia @gssjodhpur @INCIndia @prempratap04 @PMOIndia @SachinPilot #badmer #Rajasthan pic.twitter.com/zdVnZ1t8cx
— करनपुरी (@abp_karan) March 19, 2023
सचिन पायलट के खेमे के विधायक
राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही खींचतान और सियासी उठापटक तो अब सबके सामने आ चुकी है. राजस्थान कांग्रेस में गहलोत और पायलट के गुट के बीच बयानबाजी भी जारी है. पायलेट गुठ सीएम गहलोत व गहलोत के करीबियों को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट के करीबी हरीश चौधरी पिछले लंबे समय से सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज चल रहे हैं. हरीश चौधरी ने कुछ दिन पहले एक सभा में कहा था कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल अशोक गहलोत के आदमी हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अशोक गहलोत की बी पार्टी है.
ये भी पढ़ें