Rajasthan Election: कांग्रेस नेता सचिन पायलट कहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? टोंक दौरे पर दिया ये संकेत
Rajasthan Assembly Election: टोंक दौरे पर आए सचिन पायलट ने खुद को चुनावी प्राणी बताया है. उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) की सभा पर पलटवार किया.
![Rajasthan Election: कांग्रेस नेता सचिन पायलट कहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? टोंक दौरे पर दिया ये संकेत Sachin Pilot hint of fighting Rajasthan Assembly Election 2023 for Congress from Tonk ANN Rajasthan Election: कांग्रेस नेता सचिन पायलट कहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? टोंक दौरे पर दिया ये संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/9a04cd980a9c2b8e219f0eee3920b0061678554253257211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) इन दिनों विधानसभा क्षेत्र टोंक (Tonk) के दौरे पर हैं. आम जनता के बीच जाकर मुलाकात कर रहे हैं. विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों की समस्याएं भी सुन रहे हैं. दौरे के दौरान पायलट ने अगला विधानसभा चुनाव (Assembly Election) टोंक से लड़ने का संकेत दिया है. मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि "चुनाव आते ही नेता सक्रिय हो जाते हैं. मैं भी चुनावी प्राणी हूं और चुनाव लड़ता हूं. यह चुनावी साल है. इस साल भी मैं चुनाव लडूंगा और यहीं से लडूंगा. इस बार कांग्रेस को जनता के बीच जाने के लिए दोगुनी मेहनत करनी होगी.
राजनीति अब बड़ी प्रतिस्पर्द्धा वाला मुद्दा हो गया है. हर दल और नेता अपनी बात रखना चाहता है, लेकिन जनता तय करेगी कि सही कौन है." चंद रोज पहले टोंक दौरे पर आए मुस्लिम नेता असदुद्दीन औवेसी ने कहा था कि पायलट ने टोंक के लिए कुछ नहीं किया. अब उनकी एआईएमआईएम पार्टी टोंक से अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी. आपको बता दें कि पायलट ने पिछला विधानसभा चुनाव टोंक से ही कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लड़ा था और बीजेपी प्रत्याशी युनूस खान को 54179 मतों से पराजित किया था.
राजनीति में नफरत गलत- सचिन पायलट
सचिन ने कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्द्धा होनी चाहिए लेकिन नफरत और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. टोंक में हुई असदुद्दीन औवेसी की सभा पर पलटवार करते हुए पायलट ने कहा कि राजस्थान में अतिथियों को देव के बराबर दर्जा दिया है. राजस्थान में अतिथियों के स्वागत की परंपरा है. बेहतर होगा कि सियासत के लिए, प्रदेश, देश के लिए प्यार मोहब्बत की बात करें. कमी दिखने पर बताएं. यह चुनावी साल है. कई लोग आएंगे और कई तरह की बातें करेंगे.
बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप
पायलट ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि 90 से 95 प्रतिशत चुनावी चंदा बीजेपी के खाते में गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी को हजारों करोड़ों रुपए चंदा मिला है. सरकार इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग कर रही है. बीते कुछ साल में 90-95 प्रतिशत केस विपक्षी दलों के नेताओं पर हुए हैं.
साफ जाहिर है कि बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. केंद्र सरकार विपक्षी दलों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं. दिनोंदिन बढ़ती महंगाई से आमजन परेशान हैं लेकिन केंद्र सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)