Sachin Pilot News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा आज जयपुर पहुंची है. जयपुर के मंच से सचिन पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पायलट ने कहा, "राजस्थान में क्या घटनाक्रम पैदा हुआ जब 2013 में हमारी सरकार राजस्थान से हटी थी, तब कांग्रेस की बहुत कम  सीटें थीं. तब मुझे कहा गया कि आपको कांग्रेस का अध्यक्ष बनना है. हमने पांच साल एकजुट होकर काम किया. वसुंधरा राजे के शासन में जो भ्रष्टाचार हुआ उस पर हमने आरोप लगाए, लेकिन जो आरोप हमने लगाए थे, वो आज साढ़े चार साल हो गया, वो आरोप सिद्ध नहीं कर पाए".


'मैं डरने वाला नहीं हूं'


सचिन पायलट ने आगे कहा, "मैं किसी पद पर रहूं या नहीं रहूं मैं राजस्थान की जनता का सेवा अंतिम सांस तक करता रहूंगा. मैं डरने वाला नहीं हूं". पायलट ने आगे कहा कि सत्ता में जब कोई आता है तो जो गद्दी पर बैठा है, उसे न्याय करने की जरुरत है, अगले 6  महीने में राजस्थान में चुनाव होने है, कार्रवाई करनी होगी. मैंने कभी किसी पर आरोप नहीं लगाया है.


सचिन पायलट ने कांग्रेस में राजस्थान के अध्यक्ष पद से लेकर अपनी इस संघर्ष यात्रा तक का ब्यौरा लोगों के सामने रखा. पायलट ने अपनी सभा के दौरान कहा, "साल 2013 में हमारी सिर्फ 21 सीट रह गईं. तब मुझे अध्यक्ष बनाया गया. हमने साल 2018 तक खूब संघर्ष किया. सभी नेताओं ने वसुंधरा राजे सरकार पर आरोप लगाए. फिर हमारी सरकार बनी, लेकिन साढ़े चार साल हो गये लेकिन वसुंधरा सरकार पर लगे आरोप की जांच नहीं हुई. मैंने खूब चिट्ठियां लिखीं. एक दिन का अनशन किया, कुछ नहीं हुआ. फिर मैंने सोचा कि इस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता के बीच जाना होगा. ग्यारह मई को अजमेर से यात्रा शुरू की. गर्मी जबरदस्त है, लोगों ने कहा कि पीड़ा होगी".


ये भी पढ़ें: Jan Sangharsh Yatra: सचिन पायलट के साथ जनसंघर्ष यात्रा में 100 किलोमीटर चला ये युवा नेता, जानिए क्या है वजह